गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तम नगर निवासी सुमित सिंह (28) के रूप में हुई
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। लोगों को लूटने के लिए जालसाज लोग हर रोज नए-नए तरीके निकालते हैं। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता था। यह आरोपी इतना शातिर था कि लोगों का विश्वास हासिल करने और उनपर अपना रौब झाड़ने के लिए सेना के कर्नल की वर्दी भी पहनता था। आरोपी ने फर्जी बैज एवं रबड़ की मुहर का इस्तेमाल करता था तथा उसने सेना के फर्जी दस्तावेज भी बनवा रखे थे। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित सिंह (28) के रूप में की गई है, जो दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का निवासी है।
दिल्ली और यूपी के कई लोगो से कर चुका था ठगी
पुलिस के मुताबिक, सुमित दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लखनऊ में बलात्कार और धोखाधड़ी, जबकि हरदोई में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मूल निवासी सुमित ने कथित तौर पर कैंटीन का कार्ड खरीदा था और उसने रक्षा मंत्रालय के तहत फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी किए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 30 साल की एक महिला वकील की शिकायत के आधार पर गुलाबी बाग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को यह बताया
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सुमित ने जुलाई 2024 में खुद को एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के रूप में पेश किया और उसे सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (एएफटी) में कानूनी पद दिलाने का वादा किया। अधिकारी के अनुसार, महिला वकील ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि सुमित ने बाद में उसके भाई और पिता को भी इसी तरह की नौकरी की पेशकश की और भर्ती से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करने के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने आवेदन शुल्क, मेस शुल्क, वर्दी किट और अन्य खर्चों के नाम पर पीड़िता और उसके परिवार से कथित तौर पर आठ लाख रुपए से अधिक की धनराशि हासिल की। पुलिस ने सुमित को बिंदापुर में किराए के एक मकान से ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने दावा किया कि सुमित ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है।
ये भी पढ़ें : Delhi News : कपिल मिश्रा के इस्तीफे को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा
ये भी पढ़ें : Delhi BJP News : हमें चीजें ठीक करने में समय लगेगा : प्रवेश वर्मा