गगन बावा, गुरदासपुर:
थाना सदर पुलिस ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी मारने के आरोप में चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। आरोपियों के खिलाफ डीएसपी की जांच के बाद केस दर्ज किया गया है। रमजान पुत्र काला मसीह निवासी कोट दलपत राय थाना डेरा बाबा नानक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी रमन मसीह पुत्र नरिंदर मसीह, यूनस मसीह पुत्र बरकत मसीह निवासी मुध खोखर थाना अजनाला, विनोद कुमार, गगन शर्मा पुत्र जनक लाल निवासी काहनूवान ने उसे फूड कापोर्रेशन आॅफ इंडिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लाख 25 हजार रुपए ले लिए। पैसे लेने के बाद उसे फर्जी दस्तावेज तैयार कर दे दिए गए। धोखाधड़ी का पता चलने पर जब उसने अपने पैसे वापिस मांगे तो आरोपियों ने उसे 50 हजार रुपए लौटा दिए। इसके अलावा उसे एक माह के वेतन के तौरप पर 12,500 रुपए दिए गए। बाकी के 6 लाख 62 हजार 500 रुपए नहीं लौटाए गए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।