गुरदासपुर : चोरी का ट्रक बेचकर करी 23 लाख रुपए की ठगी, तीन के खिलाफ केस

0
416
thagi
thagi

गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना तिब्बड़ पुलिस ने चोरी का ट्रक बेचकर 23 लाख रुपए की ठगी मारने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। सुखदेव सिंह पुत्र कुणन सिंह निवासी तिब्बड़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी सुरिंदर मोहन निवासी डमटाल जिला कांगड़ा, अमित शर्मा निवासी दशमेश नगर गुरदासपुर और हरप्रीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी तिब्बड़ी ने चोरी की गाड़ी धोखे से बेचकर उसके साथ 23 लाख रुपए की ठगी मारी है। अक्टूबर 2019 में आरोपी हरप्रीत सिंह इसके पास आया और उससे कहा कि उसका दोस्त सुरिंदर मोहन और अमित शर्मा अपना दस टायरों वाला ट्रक (एचपी-38-एफ-4650) बेचना चाहते हैं। अगर वह खरीदने का इच्छुक है तो वह ट्रक का सौदा करवा सकता है।
नकदी और पैसे ट्रांसफर किए :
15 अक्टूबर को तीनों आरोपी उसके पास आए और 23 लाख में सौदा तय हो गया। इसके बाद उन्होंने 10 लाख रुपए आरोपियों को दे दिया जिसमें से डेढ़ लाख रुपए कैश और साढ़े आठ लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किया गया। आरोपियों ने उसे ट्रक की आरसी भी दिखाई, जोकि सुरिंदर मोहन के नाम पर थी। इसके बाद इकरारानामा किया गया, जिसके तहत 15 नवंबर तक गाड़ी के कागजात उनके नाम कराए जाने थे और साथ ही गाड़ी की पंजाब की एनओसी भी लेकर देनी थी। 14 नवंबर को सुरिंदर मोहन ने उसे अपने भाईवाल अमित शर्मा के घर बुलाया। वहां पर उन्हें गाड़ी की आरसी दे दी गई, जिसके बाद 16 नवंबर उन्होंने अमित शर्मा के खाते में साढे छह लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस तरह आरोपियों उनसे कुल 23 लाख रुपए ले लिए।
अंबाला पुलिस ने बताया गाड़ी चोरी की :
चार मार्च को अंबाला पुलिस उनके पास पहुंची और बताया कि गाड़ी चोरी की है, जिसकी एफआईआर भी दर्ज है। इसके बाद थाना तिब्बड़ पुलिस उनके पास पहुंची और उन्होंने गाड़ी का कब्जा पुलिस को दे दिया। पुलिस से ही उन्हें पता चला कि गाड़ी चोरी की है। तीनों आरोपियों ने गाड़ी के जाली दस्तावेज बनाकर और उसे बेचकर 23 लाख रुपए की ठगी मारी है। पुलिस ने उस समय तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया था। अब इनमें से अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।