आज समाज डिजिटल,कुरुक्षेत्र:
Fraud of 1.52 lakh: बैंकों में आये दिन ठग पेमेंट जमा करवाने आये लोगों को अपनी बातों में फसाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसी है एक घटना शनिवार को एक बार फिर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के रेलवे रोड पर स्थित पीएनबी बैंक की मुख्य शाखा में पेमेंट जमा करवाने पहुंचे वधवा टायर्स के कर्मचारी के साथ घटित हो गई।(Thug of 1.52 lakh) सेक्टर-17 में स्थित वधवा टायर्स के मालिक नीरज वधवा के अनुसार उन्होंने सुबह 10.30 बजे के करीब अपनी दुकान के सबसे पुराने और विश्वासपात्र कर्मचारी अमित सैनी को 1लाख 52 हज़ार रुपये नकदी देकर रेलवे रोड स्थित पीएनबी की मुख्य शाखा में जमा करवाने के लिए भेजा था।
पेमेंट लेकर बैंक से रफूचक्कर Fraud of 1.52 lakh
बैंक के अंदर पहुँचकर जब कैश काउंटर पर अमित पैसे जमा करवाने के लिए खड़ा हुआ तो एक अज्ञात शख्श जिसने सफेद चश्मा और मास्क डाला हुआ था, वह उसके पास आया और उसे खुद को बैंक का कर्मचारी बताने लगा और उसने कहा कि पहले वाउचर पर नंबर लगवा लो पेमेंट मैं जमा करवा देता हूँ। अमित सैनी उसकी बातों में आ गया और उस अज्ञात ठग को पेमेंट सौंपकर वाउचर पर नम्बर लगवाने बैंक के अंदर ही अन्य काउंटर पर चला गया। इस दौरान अज्ञात ठग उसकी पेमेंट को लेकर बैंक से रफूचक्कर हो गया।
बैंक अधिकारी, उपभोक्ता और पुलिस जाँच में जुटी Fraud of 1.52 lakh
ठगी का शिकार हुए कर्मी ने घटना की जानकारी बैंक कर्मियों और मालिकों को दी। बैंक में घटी इस घटना का पता चलते ही बैंक अधिकारी, उपभोक्ता और पुलिस जाँच में जुट गई। दुकान मालिक द्वारा सुभाष मंडी पुलिस चौकी में उक्त घटना की शिकायत दी गई है। गौरतलब है कि बैंकों में आए दिन घट रही ऐसी ठगी की घटनाओं को लेकर बाकायदा पुलिस प्रशासन और बैंक द्वारा भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाता है। इतना ही नहीं बकायदा सूचना पत्र भी लगाए जाते हैं कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को पेमेंट ना दें बावजूद इसके आए दिन लोग ऐसी ठगी का शिकार हो रहे हैं।
Read Also: शरायण एकेडमी बंगा ने मनाई जलियाबाला बाग के साके की 103 वीं वर्षगांठ Anniversary of Jallianwala Bagh