Fraud News in Sampla पूर्व सरपंच सहित पांच के खिलाफ एक करोड़ रूपए से ज्यादा के गबन का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

0
359
Fraud News in Sampla

Fraud News in Sampla पूर्व सरपंच सहित पांच के खिलाफ एक करोड़ रूपए से ज्यादा के गबन का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

  • फर्जी जीपीए तैयार कर बंद फैक्ट्री बेचने का आरोप
  • सांपला पुलिस ने किया केस दर्ज,आरोपी फरार

प्रवीन दतौड़ , सांपला : 

Fraud News in Sampla : सांपला के लाइनपार एरिया स्थित बंद पड़ी फैक्ट्री को फर्जी जीपीए बना कर बेच दिया गया । पीडि़त को फर्जीवाड़े की जानकारी तब चली जब वह फैक्ट्री पहुंचा । पीडि़त ने फैक्ट्री का सौदा करवाने वाले झज्जर जिले के गांव रोहद निवासी पूर्व सरपंच संदीप से संपर्क कर मामले के बारे में जानकारी दी। आरोप है कि पूर्व सरंपच ने तीन दिनों में मामले के निपटारे का आश्वासन देकर उस समय बिगड़ते हालात को काबू किया । (Fraud News in Sampla) लेकिन समय बीत जाने के बाद भी मामले का निपटारा नहीं होता देख पीडि़त सांपला निवासी शमशेर,शक्ति व रमेश ने सांपला पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पूर्व सरपंच संदीप,अशोक,सुमनख्,पवन व अर्जून के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

इस प्रकार हुआ फर्जीवाड़ा

पीडि़तों के अनुसार सांपला के गिझी रोड पर एक फैक्ट्री दो एकड़ में बनी हुई है। यह फैक्ट्री करीब सात साल से बंद पड़ी हुई है। आरोप है कि करीब दो माह पहलं पूर्व सरपंच ने इसी बंद पड़ी फैक्ट्री को बिकाऊ होने की बात कह पीडि़तों को झांसे में लेना शुरू किया । (Fraud News in Sampla) इस पर एक बैठक सांपला के खरखौदा रोड स्थित एक वाटिका व बहादुरगढ़ में हुई। पीडि़तों ने फैक्ट्री केस होने की बात कह सौदा करने से मना कर दिया । लेकिन आरोप है कि नामजद आरोपियों ने कोर्ट के तहत जीपीए बनवाने की बात कह फांस लिया ।

पीडि़त नामजद आरोपियों की बातों में आ गये और करीब करीब एक करोड़ पचास हजार रूपए नामजद आरोपियों को दे दिये । पूरे भुगतान के लिए कब्जे के बाद रजिस्ट्र के समय करने की बात हुई। लेकिन जब पीडि़त मौके पर कब्जा लेने पहुंचे तो पूरे मामले का राज खुल गया । मालिक ने इस प्रकार के किसी भी सौदे से साफ इनकार कर दिया ।

Also Read : ये है IPL 2022 में पंजाब किंग्स शेड्यूल का पूरा शेड्यूल