Aaj Samaj (आज समाज),Fraud In The Name Of Sending Abroad, पानीपत : थाना सदर पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी व मानव तस्करी मामले में गिरोह के चौथे आरोपी को रविवार देर शाम कैथल से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पवन निवासी नई सैनी बस्ती जीन्द के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी फुल सिंह निवासी डेरा मुनक करनाल, प्रेम कुमार व तरसेम निवासी रसीण के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने सोमवार को आरोपी पवन को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से उसके हिस्से में आई ठगी की 50 हजार रुपए की नकदी बरामद करने का प्रयास करेंगी।
9 जून के बाद से उसकी बेटे से कोई बात नहीं हो पा रही
थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि डेरा सिंगपुरा सिठाना निवासी बीरचंद पुत्र मालकचंद ने थाना सदर में शिकायत देकर बताया था कि उसका 25 वर्षीय बेटा राजकुमार विदेश जाना चाहता था। इस बारे गांव मूनक निवासी पवन पुत्र इंद्रराम व लेखराज पुत्र केवल राम से उसकी बात हुई। दोनों ने राजकुमार को 20 दिन में इटली भेजने के नाम पर बेटे का पासपोर्ट व 14 लाख रुपए नकद लिए थे। दोनों ने बताया था कि उनकी कैथल निवासी प्रेम कुमार से बात हो गई है, वह राजकुमार को सही तरीके से इटली भेजेंगे। तीनों के कहने पर 24 मार्च को राजकुमार सामान पैक कर व जरूरी दस्तावेज लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंच गया। वहां जाने पर तीनों ने आश्वासन देते हुए कहा कि फ्लाइट पहले दुबई जाएगी, वहां से सीधा इटली भेज देंगे। तीनों ने 28 मार्च को बेटे राजकुमार को दुबई भेज दिया। वहां जाने पर एजेंट ने बेटे को दूसरे रास्ते से ले जाने के लिए बताया। उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। वह अपने बेटे को डोंकी के रास्ते विदेश नहीं भेजना चाहता था। 9 जून के बाद से उसकी बेटे से कोई बात नहीं हो पा रही। बेटे राजकुमार को कोई पता नहीं चल रहा है। उसने तीनों एजेंट से बात की तो कहने लगे आपका बेटा ठीक है। काफी समय बीत जाने के बाद तीनों डराने धमकाने लगे। उसको पता चला है कि उक्त गिरोह मानव तस्करी का काम भी करता है। मेरा बेटा भी इनकी चपेट में आ गया है। शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में धोखाधड़ी व इमीग्रेशन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। दर्ज मामले मे जांच के बाद आईपीसी की धारा 370 इजाद की गई थी।
पुलिस आरोपी पवन की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी
इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि थाना सदर पुलिस ने मामले में बीते दिनों आरोपी फुल सिंह उर्फ पवन कुमार को गिरफ्तार किया था व आरोपी प्रेम कुमार व तरसेम को कैथल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने साथी आरोपी पवन पुत्र जय भगवान निवासी नई सैनी बस्ती जीन्द के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पूछताछ करने के साथ ही पुलिस ने आरोपी फूल सिंह उर्फ प्रेम कुमार से उसके हिस्से में आए 50 हजार रुपए में से बचे 38 हजार रुपए बरामद किए थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल दिया था। तीनों आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस आरोपी पवन की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी।
यह भी पढ़ें : RPS Olympiad के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल है रीब्लाना किड्स का हुजूम
यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित