Fraud In The Name Of Sending Abroad : विदेश भेजने के नाम पर 38 लाख की ठगी, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

0
186
Fraud In The Name Of Sending Abroad
Fraud In The Name Of Sending Abroad
Aaj Samaj (आज समाज),Fraud In The Name Of Sending Abroad, पानीपत : मडलौडा थाना क्षेत्र के गांव अलुपुर वासी एक महिला के साथ कबूतर बाजी के नाम पर 38 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। महिला कमलेश ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक पानीपत को दी। जिसके आधार पर मतलौडा थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गांव अलुपुर वासी कमलेश पत्नी रघबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे सुखजीत सिंह को काम दिलाने के चक्कर में इधर उधर घूम रही थी। फरवरी 2020 में उसकी मुलाकात मोहित निवासी जयसिंहपुर, करनाल के साथ हुई। मोहित ने कहा कि वह उसके बेटे को सीडीसी वीजा दिलाकर अमेरिका भेज कर वहां पर नौकरी दिलवा देंगे।
  • महिला का आरोप किसी अन्य व्यक्ति से ठगी मामले में जेल में बंद है आरोपित

महिला ने अपनी जमीन बेच कर उन्हें अलग-अलग तारीख में 38 लाख रुपए दिए

मोहित को वह पहले से जानती थी। मोहित ने उसकी मुलाकात रविंद्र जांगड़ा पुत्र बलवान व रेखा पत्नी रविंद्र जांगड़ा वासी शक्ति पुरम करनाल से करवाई। दोनों पति-पत्नी ने बताया कि वह वह बच्चों को विदेश भिजवाने का काम करते हैं और वहां पर नौकरी भी दिलवाते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाने के लिए कई बच्चों की वीजा की कॉपी अपने फोन में दिखाई और व्हाट्सएप पर फोन मिला कर कहीं बच्चों से बात की उन्होंने कहा कि वह विदेश में हैं। तीनों ने मिलीभगत करके उसे झांसे में ले लिया और उसके बेटे सुखजीत को भी विदेश भेजने का झांसा देकर 45 लाख रुपए की मांग की और कहा कि पैसे थोड़े-थोड़े करके देते रहना। जब तुम्हारा लड़का विदेश जाए तो हमारा पूरा हिसाब कर देना। महिला ने अपनी जमीन बेच कर उन्हें अलग-अलग तारीख में 38 लाख रुपए दिए। जिनमें से 10 लाख रुपए मोहित वासी जयसिंहपुर ने अपने घर पर रखवाए थे।

तू अभी तक नहीं समझी कि हम तेरे साथ ठगी कर रहे थे

मई 2022 में उन्होंने सुखजीत को दुबई भेज दिया, लेकिन वहां पर 4 महीने रखने के बाद कोई ना कोई बहाना बनाते रहे और उसके बेटे को वापस भारत ले आए। कहने लगे कि वहां पर प्रॉब्लम है किसी दूसरे रस्ते से बेटे को विदेश भेज देंगे। दो-तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया और उसे फोन पर टालते रहे। जब उनसे पैसे वापस मांगे तो उन्होंने वादा किया कि 1 महीने के अंदर तेरे बेटे को विदेश भेज देंगे, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने विदेश नहीं भेजा। उनसे फिर से बात की तो तीनों ने हंसते हुए कहा कि तू अभी तक नहीं समझी कि हम तेरे साथ ठगी कर रहे थे। उसके बाद तीनों ने महिला के फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए। महिला ने बताया कि रविंद्र के खिलाफ पहले भी करनाल सदर थाना में ठगी का मामला दर्ज है और वह पहले भी कई लोगों से ठगी कर चुका है। वह इस समय जेल में बंद है। महिला की शिकायत पर मतलौडा थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।