नवीन मित्तल, शहजादपुर:
Fraud Case : लडकी की शादी के लिए लोन देने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख तीन हजार रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने एक फाईनेंस कम्पनी के 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला को दी अपनी लिखित शिकायत में सहदेव वर्मा निवासी शहजादपुर ने कहा है कि बजाज फाईनेंस कम्पनी वाले लोन देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं।
पहले तो ये मोबाईल पर मैसेज और मेल भेजते हैं, बाद में लोन सैंक्शन पत्र भी भेज देते हैं। उसके बाद फाईल चार्जिज व अन्य खर्चे डालकर लोगों से पैसा जमा करवाते हैं। और बाद में लोन के नाम पर लोगों द्वारा दिये गये पैसे हडप लेते हैं। सहदेव ने बताया कि ऐसा ही उसके साथ ब्याज फाईनेंस कम्पनी वालों ने लोन लेने के नाम पर उससे एक लाख तीन हजार रुपए ठगे हैं।
उसने बताया कि इस फाईनेंस कम्पनी के झांसे में आकर मैने लडकी की शादी के लिए एक लाख रुपए का लोन अप्लाई किया था। पहले तो इन्होंने मुझसे 36000 एक हफ्ते के अंदर ले लिये थे। जब मैने इनको बोला कि मेरे पैसे वापिस करदो तो इनके एक कर्मचारी ने कहा कि आपके पैसे आपको 15 दिन में वापिस मिल जायेंगें। (Fraud Case)
उसके बाद इनके एक दूसरे कर्मचारी का टेलिफोन आया कि जो पैसा आपने जमा करवा रहे हो वह आपको वापिस मिलेगा। इन्होंने मेरे से 5 बारी में कुल एक लाख तीन हजार रुपए ले लिये। जिसकी सारी डिटेल मेरे पास है। जब मैने ये पैसे वापिस करने के लिए इनको कहा तो इन्होंने मुझसे 8500 रुपए की एक ओर मांग की ओर कहा कि 8500 रुपए जमा करवाओ तभी तुम्हें सारे पैसे वापिस मिल जायेंगें।
शिकायतकर्ता के अनुसार मैंने इनके पास अनेकों बार फोन किया। लेकिन न तो उन्होंने मेरे फोन का जवाब दिया। और ना ही मेरे पैसे वापिस किए। पुलिस ने अम्बाला के पुलिस अधीक्षक की ओर से आई सहदेव वर्मा की शिकायत पर एजेंसी के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। (Fraud Case)
Also Read : Oil India Limited Recruitment 2021 22 : आयल इंडिया लिमिटेड की बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…