कंबाइन मशीन दिलवाने का झांसा देकर हड़पे 10 लाख 33 हजार रुपये Fraud Case in Yamunanagar

0
400
विदेश भेजने के नाम पर ऐंठे 43 लाख, बेचनी पड़ी थी जमीन, जंगलों में छोड़ा
विदेश भेजने के नाम पर ऐंठे 43 लाख, बेचनी पड़ी थी जमीन, जंगलों में छोड़ा

 

  • पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ किया धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Fraud Case in Yamunanagar : गांव स्यालवा निवासी धर्मवीर चौहान को कंबाइन मशीन दिलाने का झांसा देकर चार लोगों ने उससे 10 लाख 33 हजार रुपये हड़प लिये। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच के बाद चारों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

मामले में भी आरोपित फरार हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव स्यालवा निवासी धर्मवीर चौहान ने थाना छप्पर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे कंबाइन मशीन खरीदनी थी।

आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाया

इस दौरान उसकी मुलाकात कैथल के गांव राजौंद निवासी राधेश्याम, सुमित, सुरेश और राकेश के साथ हुई। आरोपितों ने उसे कहा कि वह कंबाइन मशीन का काम करते हैं। वह उसे सस्ते रेट पर कंबाइन मशीन दिलवा देंगे। आरोपितों ने उससे कंबाइन मशीन दिलाने के लिए 10 लाख 33 हजार रुपये ले लिए मगर आरोपितों ने उसे कंबाइन मशीन नहीं दिलाई।

जब उसने आरोपितों से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर जब उसने आरोपितों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और दोबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।उसने मामले की सूचना पुलिस को दी मगर पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं की गई।

जिसके बाद उसने आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद पुलिस को आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने देर शाम चारों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Fraud Case in Yamunanagar

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए