- करनाल शहर में किसी दूसरे व्यक्ति की कार का नंबर लगाकर, घूम रहा था एक शख्स , मामला पुलिस में,
Aaj Samaj (आज समाज),Fraud case In Karnal,प्रवीण वालिया, करनाल,22अक्टूबर : धोखाधड़ी करने की नीयत से एक शख्स दवारा किसी दूसरे की रिट्ज कार का रजिस्टर ओरिजिनल नंबर अपनी कार पर फर्जी तरीके से लगाने का मामला सामने आया है। यह शख्स कब से यह नंबर लगाकर घूम रहा है कुछ कहा नहीं जा सकता। मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार, सेक्टर -6 निवासी दिनांक 21-10-2023 को रात 7.30 पर अपने घर पर थे उनको ट्रैफिक पुलिस वाले का फोन आया की मुग़ल कैनाल पर आपकी गाड़ी गलत पार्किग में खड़ी है, हम इसको उठाकर ले जा रहे हैं। पुलिसकर्मी की यह बात सुनते ही संदीप कुमार दंग रह गए क्योंकि उनकी कार तो उनके घर पर ही खड़ी थी।
संदीप तुरंत पुरानी सब्जी मंडी स्थित पुलिस चौकी गए तो देखा कि पुलिस द्वारा कब्जे में ली हुई रिट्ज गाड़ी पर Hr05Ak-9971 हूबहू उनका नंबर अंकित था। लेकिन यह गाड़ी उनकी नहीं थी, यह देख वह परेशान हो गए। इतनी देर में फर्जी तौर से कार पर लगाई गई नंबर प्लेट वाला मालिक भी आ गया तो संदीप ने पूछा यह नंबर तो मेरे नाम से है । आपका क्या नाम है, तो उस व्यक्ति ने अपना नाम राजेश बताया । मौके पर पुलिस कर्मचारियों को भी माजरा समझ में आ गया। संदीप ने पुलिस में शिकायत देते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया है ।
पुलिस ने धारा 420 वह 474 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उक्त व्यक्ति कब से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा है, उसने ऐसा क्यों किया, यह फिलहाल अभी पुलिस जांच का विषय है।