- पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर की जांच शुरू
Aaj Samaj (आज समाज),Fraud Case Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : शहर के मोहल्ला मनिहार में स्थित एक कमरे में रह रहे दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति दूसरे का एटीएम कार्ड व 81 हजार 500 रुपए लेकर फरार हो गया। सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोनों एक साथ रहकर करते थे रंग-पेंट व पुताई का काम
यूपी के गांव मुबारकपुर मीरा भनेड़ा, जिला बिजनौर, फिलहाल शहर के मोहल्ला मनिहार निवासी हिरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह यहां पर 13-14 वर्षों से रह रहा है। उसका रंग, पेंट व पुताई का काम है। उसके साथ गांव शेरूलपुर नंदपुर कलां, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश निवासी अमन रहता था और उसके साथ काम करता था।
उसने बताया कि 5 मई को वह सुबह 8:15 बजे अपने काम पर चला गया था और अमन कमरे पर ही था। अमन पीछे से उसके बैग में रखा एटीएम कार्ड व 31 हजार 500 रुपए निकाल कर ले गया। उसके बाद अमन ने किसी एटीएम बूथ में जाकर उसके खाते से एटीएम कार्ड के द्वारा 50 हजार रुपए ओर निकलवा लिए।
जब वह शाम को काम समाप्त करके अपने कमरे पर पहुंचा तब उसे पता चला कि उसके कमरे से बैग में रखी नगदी व एटीएम कार्ड गायब था। तब उसने अमन के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा था। वह उसके टोटल 81 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी करके ले गया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उसके पैसे दिलवाए जाए।
- Arrangement Of Water For Birds In Summer: भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करना हम सब का नैतिक फर्ज:- मुकेश देवी
- International Global Forum : प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली पर पुस्तकें लिखकर विश्व मंच को दिया गया संदेश
Connect With Us : Twitter Facebook