Fraud Case : नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

0
146
धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार
धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Fraud Case, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 27 लाख 90 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने के मामले में आर्थिक अपराध जांच शाखा की पुलिस टीम ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान सतपाल वासी दिनोद भिवानी हाल आबाद निहाल विहार दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को निहाल विहार दिल्ली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

कनीना के गांव भोजावास निवासी सतबीर ने थाना सदर कनीना में इसकी शिकायत दी थी, जिसमे उसने बताया था कि वह गांव में खेतीबाड़ी का कार्य करता है। वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात सतपाल वासी वार्ड न. 14 लोधी पन्ना मोहल्ला गांव दिनोद भिवानी से अनजाने में हुई थी। शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि आरोपित पुलिस की वर्दी में था, जिसने अपने आप को एसएचओ भिवानी बताया था और कहा कि वह बहुत पहुंच वाला आदमी है, कोई पढ़ा लिखा लड़का है तो वह उसको नौकरी लगवा सकता है, जिसकी ऐवज में पैसे देने होगे।

इसके बाद आरोपित गांव भोजावास में स्कूटी पर गया और मेडिकल की दुकान पर शिकायतकर्ता से मिला और 7,00,000/- रुपए में शिकायतकर्ता के बेटे को एसएससी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोपित ने जब शिकायतकर्ता से पैसे लिये तब कपिल ने प्रभाव में आकर के नौकरी लगने की इच्छा जाहिर की, आरोपित ने उससे भी नौकरी लगवाने के नाम पर 10,40,000/- रूपये हासिल कर लिये। ऐसे करके आरोपित ने शिकायतकर्ता सहित पांच अन्य व्यक्तियों से नौकरी लगवाने के नाम पर 27,90,000/- रूपये की धोखाधड़ी कर ली।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच कर मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच आर्थिक अपराध जांच शाखा की पुलिस टीम को दी, टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

Connect With Us: Twitter Facebook