Aaj Samaj (आज समाज), Fraud Case , प्रवीण वालिया, करनाल,6 फरवरी :
थाना बुटाना की टीम द्वारा प्रबंधक थाना एसआई जगदीश के नेतृत्व में और एसआई सुभाष की अध्यक्षता में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी देवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र समर बहादुर वासी नेहरू नगर वेस्ट, छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में शिकायतकर्ता अनेजा पुत्र श्री चंद्र मोहन वासी नीलोखेड़ी ने शिकायत दी थी कि वह नौकरी लगने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है। मेरे पास फरवरी 2022 में देवेंद्र प्रताप के नाम के व्यक्ति के पास से व्हाट्स एप काल आई जिसने बताया कि वह प्रधान मंत्री कार्यालय से ज्वाइंट सेक्रेटरी बोल रहा है। जिसकी सभी जगह जान पहचान है। और इसी तरह उसने शिकायतकर्ता के बारे में भी पूरी जानकारी ले ली।
दो दिन बाद फिर शिकायतकर्ता के पास काल आई और आरोपी बोला कि वह उसे यूपीएससी में अच्छी नौकरी दिला सकता है। और आरोपी ने इसके लिए शिकायतकर्ता को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में बुलाया। जहा शिकायतकर्ता को आरोपी देवेंद्र और उसके सहकर्मी के रूप में नीलम, आदित्य और पूजा मिले। जिन सभी ने मिलकर योजना अनुसार शिकायतकर्ता को 40 लाख रुपए में यूपीएससी में नौकरी दिलाने के नाम पर समझौता कर लिया।
जिसमें आरोपी द्वारा आरोपियों के अलग-अलग बैंक खातों और नगद राशि सहित मार्च 2023 तक 33 लाख रुपए दे चुका था। लेकिन दिया गया समय बीत जाने के बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता की ज्वाइनिंग नही करवाई और उनसे बात करना बंद कर दी और टाल मटोल करने लगे और जब शिकायतकर्ता और इसके परिवार ने आरोपियों से पैसे वापिस मांगे तो वे गंदी गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ यूपीएससी में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के जुर्म में नवंबर 2023 को थाना बुटाना में आईपीसी की धारा 406, 420, 506 के तहत मुकदमा नंबर 444 दर्ज किया गया था।
मामले में एसआई सुभाष थाना बुटाना द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय कर सात दिन का रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर बरामदगी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Hakevi Student Kajal : गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर लौटी हकेवि की छात्रा काजल का किया स्वागत
यह भी पढ़ें : Public Welfare Policies :नायब तहसीलदार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं