Fraud Case : रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
236
Woman duped of Rs 8 lakhs on the pretext of getting her a job as a math teacher
Aaj Samaj (आज समाज),Fraud Case, प्रवीण वालिया, करनाल, 27मई : पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस के थाना शहर की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति के साथ तेरह लाख रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था। कल दिनांक 26 मई 2023 को उप निरीक्षक दयानंद थाना शहर की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी दादू मल्होत्रा पुत्र ईश मल्होत्रा वासी सुभाष गेट करनाल को विश्वसनीय सूचना पर अमृतसर से गिरफ्तार किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है। आरोपी इसी तरह से लोगों को लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता है। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी के कब्जे से सत्ताईस हजार पांच सौ रुपए की नगदी बरामद की गई है।
इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता आकाशदीप पुत्र अनिल कुमार वासी सुभाष गेट करनाल ने जुलाई 2022 में पुलिस अधीक्षक करनाल में एक शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि आरोपी उपरोक्त उसका पड़ोसी है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को रेलवे में नौकरी लगवाने का लालच दिया था। जिसके लिए दोनों पक्षों में बाईस लाख रुपए में नौकरी लगवाने की बात तय हुई थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी ने शिकायतकर्ता से अलग-अलग समय पर तेरह लाख रुपए ले लिए और नौकरी से संबंधित उसके कागजात भी आरोपी ने ले लिए। लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी आरोपी ने शिकायतकर्ता को नौकरी पर नहीं लगवाया।
जिसके बाद शिकायतकर्ता को शक हुआ तो उसने आरोपी के बारे में छानबीन की। छानबीन करने पर पाया कि आरोपी एक झूठा व शातिर किस्म का व्यक्ति है। आरोपी लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता है। जिसके बाद इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर करनाल में मुकदमा नंबर 748 दिनांक 20 अगस्त 2022 धारा 406, 420, 506 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।