Fraud Case सिंगापुर में दाखिला कराने के नाम पर हड़पे 2.45 लाख रुपये

0
271
धोखाधड़ी का केस
धोखाधड़ी का केस
  • पुलिस ने सात आरोपियों पर किया धोखाधड़ी का केस दर्ज

Aaj Samaj, (आज समाज) ,Fraud Case,प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
स्टडी वीजा पर सिंगापुर भेजकर कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर सात लोगों ने खेड़ी दर्शन सिंह निवासी पंकज गर्ग से दो लाख 45 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे सिंगापुर भेज दिया। जब वह कॉलेज गया तो वहां न तो आरोपियों द्वारा कोई फीस भरी हुई थी और न ही दाखिला। जब उसने आरोपियों से बातचीत करनी चाही तो आरोपियों के फोन बंद मिले। छप्पर थाना पुलिस ने मामले में सात आरोपियों पर धोखाधड़ी व जालसाजी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्टडी वीजा पर सिंगापुर भेजने का दिया झांसा

खेड़ी दर्शन सिंह निवासी पंकज गर्ग ने छप्पर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पड़ोसी पंकज गर्ग कुछ साल पहले सिंगापुर गया था। आरोपी पंकज ने उसे बताया था कि उसका रिश्तेदार राहुल कुमार सिंगापुर में रहता है और लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। आरोपी पंकज ने उसे भी स्टडी वीजा पर सिंगापुर भेजने का झांसा दिया।

आरोपी ने उसे कि उनका सिंगापुर के कॉलेज में दाखिला हो गया है

आरोपी ने 20 मार्च 2022 को उसकी मुलाकात अपने रिश्तेदार राहुल से करवाई। आरोपी ने उसे बताया कि वह उसका सिंगापुर के प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला करा देंगे। पहले फ्लाइंग शुल्क के रूप में तीस हजार रुपये देने होंगे। इसके बाद एक लाख 19 हजार रुपये वीजा व अन्य खर्च के लगेंगे। आरोपी की बातों में आकर उसने आरोपी को 40 हजार रुपये व दस्तावेज दे दिए। कुछ दिन बाद आरोपी ने उसे कहा कि उनका सिंगापुर के कॉलेज में दाखिला हो गया है। इसके बाद आरोपी ने वीजा के नाम पर एक लाख 19 हजार रुपये की मांग की। यह राशि भी उसने आरोपी द्वारा दिए अकाउंट नंबर में भेज दी। लेकिन दो दिन बाद आरोपी ने फिर उससे 76700 रुपये की मांग की।

आरोपी ने कॉलेज में उसके नाम से कोई दाखिला नहीं करवाया

आरोपी के बताए खाते में उन्होंने यह रुपये भी डाल दिए। रुपये देने के बाद आरोपी ने 29 जुलाई 2022 को उसे वीजा भेजा, इसके बाद 19 अगस्त को सिंगापुर के लिए उन्होंने दिल्ली से उड़ान भरी। 20 जुलाई को वह सिंगापुर पहुंचे। लेकिन आरोपी राहुल उन्हें वहां नहीं मिला। जब उन्होंने आरोपी को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। किसी तरह उन्होंने सिंगापुर में रहने की व्यवस्था की। इसके बाद उन्होंने आरोपी को फोन किया तो उसने कहा कि अभी कॉलेज बंद है। कुछ दिन बाद फोन किया तो आरोपी ने उन्हें कहा कि कॉलेज वाले और शुल्क चाहते है। इसके बाद उन्होंने आरोपी को 92 हजार रुपये और दिए। लेकिन इसके बाद फिर से आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया।

जब वे कॉलेज में गया तो वहां उन्हें पता चला कि आरोपी ने कॉलेज में उसके नाम से कोई दाखिला नहीं करवाया। न ही फीस जमा करवाई। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में आरोपी पंकज गर्ग, राहुल गर्ग, हरस्वरूप, कामिनी देवी, रेखा रानी, सुनीता रानी व पवन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 14 May 2023 : इन लोगों को मिलेगी धन-संपत्ति और वैभव, जानें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Birth anniversary of Shree Gyananand Maharaj : करनाल में 15 मई को मनाया जाएगा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज का जन्मोत्सव

Connect With  Us: Twitter Facebook