Fraud Accused Arrested नकली इंसपेक्टर बन लोगों के साथ धोखाधड़ी करने काआरोपी गिरफ्तार

आज समाज डिजिटल,करनाल:

Fraud Accused Arrested: जिला पुलिस करनाल के थाना सदर की टीम द्वारा एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो अपने आप को सीआईए स्टाफ का इंस्पेक्टर बताकर लोगों के साथ ठगी करता था, और रुपए मांगने पर उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देता था।

सूचना पर बलड़ी बाईपास करनाल से गिरफ्तार Fraud Accused Arrested

शिकायतकर्ता दुर्गा, राजकुमार वासियान गांव टीकरी जिला करनाल ने थाना सदर में एक शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई संजय कुमार थाना सदर करनाल को सौंपी गई।

जांच के दौरान 27 मार्च को टीम के सहयोग से आरोपी सुशील वासी ज्योति कालोनी कैथल रोड करनाल को विश्वसनीय सूचना पर बलड़ी बाईपास करनाल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले हरियाणा परिवहन विभाग में ड्राईवर के पद पर कार्यरत था जोकि अब वह पिछले करीब सात वर्षों से बर्खास्त चल रहा है।

आरोपी एक आदतन अपराधी, पहले भी कई मामले दर्ज Fraud Accused Arrested

आरोपी एक आदतन अपराधी है। पहले भी आरोपी के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न जिलों के पुलिस थानों में छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इन मामलों में आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का एक मामला जिला पंचकुला, भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एक मामला कुरूक्षेत्र, भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एक मामला रोहतक, धोखाधडी के दो मामले जिला करनाल व एक मामला चोरी करने का जिला पानीपत में दर्ज है। आरोपी के कब्जे से 25 सौ रुपए की नगदी बरामद की गई है। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Read Also: 80 percent subsidy will be given on Dhencha seed,सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर की 4 अप्रैल

Read Also : मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ से अपना लुक सोशल मीडिया पर किया पोस्ट Shah Rukh Khan Pathaan Look

Connect With Us : Twitter Facebook