आज समाज डिजिटल,जींदः
सवा पांच साल पहले दो दर्जन निवेशकों के दस करोड़ रुपए हडपने के आरोपित कंपनी निदेशक को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। शिव कालोनी निवासी धर्मेंद्र शर्मा ने 13 जनवरी 2017 को एसपी ऑफिस में शिकायत देकर बताया था कि 30 अप्रैल 2012 को शहर के एक होटल में उसका संपर्क क्राउन ग्रुप कंपनी के अमृतसर पंजाब निवासी मनजीत व उसके साथियों से हुआ।
बैंक से ज्यादा ब्याज देने का दिया था झांसा
जिन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि उनकी कंपनी निवेश करने पर बैंक से ज्यादा ब्याज देती है। साथ ही कंपनी आरबीआई से रजिस्ट्रड है। मनजीत व उसके साथियों के झांसे में 25 लोगों ने 30 अप्रैल 2012 से नौ नवंबर 2016 के बीच में लगभग दस करोड़ रुपए की राशि का कंपनी में निवेश कर दिया। निवेश अवधि समाप्त होने पर जब उन्होंने कंपनी के एजेंटों से संपर्क साध कर राशि वापस मांगी। शुरू में जल्द ही राशि देने की बात कह कर उसे टरकाते रहे। बाद में उनका फोन भी उठाने बंद कर दिया। बाद में उन्हें न तो राशि वापस दी गई है और न ही अधिक ब्याज। जब उन्होंने अपने निवेशकी गई राशि को वापस मांगा तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया।
आरोपी से मामले की जांच कर रही पुलिस
शहर थाना पुलिस ने निवेशक धर्मेंद्र शर्मा की शिकायत पर क्राउन कंपनी के मालिक बरनाला पंजाब हाल आबाद इंग्लैंड निवासी नरदेव, कंपनी के सीईओ अमृतसर पंजाब निवासी मनजीत सिंह, संत विहार कालोनी अमृतसर पंजाब निवासी जगजीत व उसकी पत्नी गुरमीतकौर, गोबिंद कालोनी बरनाला पंजाब निवासी जसविंद्र सिंह उर्फ काका व उसकी पत्नी परमजीत कौर, अमृतसर पंजाब हाल आबाद अमेरिका निवासी सुखविंद्र सिंह उर्फ राजू के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जगजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण