विदेशी निवेशकों ने मार्च में अब तक किया 13500 करोड़ का निवेश, शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर

0
665
FPI Investment In March 2023

आज समाज डिजिटल, FPI Investment In March 2023 : भारतीय शेयर बाजार पिछले कई दिनों से ग्लोबल दबाव में गिर रहा था। लेकिन अब घरेलू स्तर पर बड़ी खुशखबरी आई है। जहां एक ओर बीते सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में 4 सप्ताह की गिरावट के बाद बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों ने भी मार्च महीने में भारतीय बाजाराें में निवेश करना शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 13,500 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। इसमें बड़ी हिस्सेदारी अमेरिका की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स की है जिसने अडानी समूह की कंपनियों में भारी निवेश किया है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चला है कि इससे पहले तक विदेशी पार्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) भारतीय शेयर बाजारों से निकासी कर रहे थे। फरवरी में उन्होंने 5,294 करोड़ रुपए की और जनवरी में 28,852 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की थी। इससे पहले, दिसंबर में एफपीआई ने शेयरों में 11,119 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया था।

इस बारे में जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के दिवालिया होने का असर बाजार में धारणााओं पर पड़ा है, ऐसे में आगे जाकर एफपीआई सतर्क रुख अपना सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक दस मार्च तक एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों में 13,536 करोड़ रुपए का निवेश किया है। विजयकुमार ने कहा, ‘‘इस निवेश में जीक्यूजी द्वारा अडानी समूह की कंपनियों में किया गया 15,446 करोड़ रुपए का बड़ा निवेश शामिल है।” (Stock Market News)

वहीं मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि इस निवेश की वजह दीर्घकालिक समय में भारतीय शेयर बाजारों की बेहतर संभावनाएं हैं। कैलेंडर वर्ष 2023 में एफपीआई ने 20,606 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं।

वहीं दूसरी ओर, समीक्षाधीन अवधि में ऋण बाजार से 2,987 करोड़ रुपए निकाले हैं। विजयकुमार ने कहा कि क्षेत्रों में निवेश के लिहाज से भी एफपीआई की गतिविधियों में एकरूपता नहीं है। मसलन, फरवरी के पहले 15 दिन उन्होंने वित्तीय सेवा कंपनियों के शेयरों में निवेश किया वहीं बाद के दो हफ्तों में वे बिकवाल रहे। इसी तरह पहले पखवाड़े उन्होंने आईटी शेयरों की खरीद की लेकिन बाद के 15 दिनों में उन्होंने इनसे निकासी की।

ये भी पढ़ें : Tata Motors की गाड़ियों का जादू फिर बोला सिर चढ़कर, फरवरी में इन तीन कारों की हुई रिकार्ड बिक्री

ये भी पढ़ें :  दिवालिया हो चुके अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक को Elon Musk ने खरीदने की इच्छा जताई, कह डाली ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर

ये भी पढ़ें : लगातार 4 सप्ताह गिरने के बाद संभला देश का विदेशी मुद्रा भंडार, आया 1.458 बिलियन डालर का उछाल

Connect With Us: Twitter Facebook