फॉक्सकॉन भारत में लगाएगी अपना प्लांट, 5.7 हजार करोड़ निवेश की योजना

0
324
Foxconn will set up plant in India

आज समाज डिजिटल, (Foxconn will set up plant in India): अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल के लिए आईफोन बनाने वाली ताइवान की फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप, भारत में एक नया प्लांट लगाने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार फॉक्सकॉन कंपनी इस प्लांट में 700 मिलियन डॉलर (करीब 5.7 हजार करोड़ रुपए) निवेश करने की प्लेनिंग कर रही है। (Foxconn Technology Group)

  • इन वजहों से भारत में निर्माण का बन रहा प्लान
  • एक लाख लोगें को मिलेगा रोजगार
  • 300 एकड़ में लगेगा प्लांट 

दरअसल, ज्यादातर ऐप्पल के प्रोडक्ट इस वक्त चीन में मैन्युफैक्चर होते हैं, लेकिन फॉक्सकॉन कंपनी को कोरोना और जियो पॉलिटिकल टेंशन के कारण चीन में मैन्युफैक्चरिंग करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से कंपनी अब अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भारत में शिफ्ट करने का प्लान कर रही है। ऐप्पल के अलावा अन्य अमेरिकी टेक कंपनियां चीन से बाहर मैन्युफैक्चरिंग करने की तैयारी शुरू कर चुकी है।

एक लाख लोगें को मिलेगा रोजगार

अगर फॉक्सकॉन कंपनी के मुताबिक भारत में यह प्लांट लगता है तो देश में रोजगार की समस्या थोड़ी कम जरूर हो सकती है। कंपनी के मुताबिक इस प्लांट के लगने से तकरीबन 1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शहर झेंग्झौ में जो फॉक्सकॉन कंपनी का प्लांट है उसमें 2 लाख वर्कर काम करते हैं जिनकी संख्या पीक सीजन के दौरान बढ़ जाती है।

300 एकड़ में लगेगा प्लांट

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सकॉन कंपनी बेंगलुरु एयरपोर्ट के नजदीक 300 एकड़ की जमीन पर प्लांट लगाने की योजना बनाई है। इस प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर एसेंबलिंग तक करने की सुविधा हो सकती है। साथ ही साथ फॉक्सकॉन कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन के बिजनेस के लिए कुछ पार्ट्स का प्रोडक्शन भी यहां कर सकती है।

ये भी पढ़ें : Stock Market Update 3 March : अडानी के शेयरों में लगातार चौथे दिन तूफान, सेंसेक्स में आया 600 से ज्यादा अंकों का उछाल, निफ्टी भी 225 अंक ऊपर

ये भी पढ़ें : Motorola Moto G Stylus 2023 Specs गीकबेंच पर हुआ स्पॉट, पॉवरफुल बैटरी और दमदार कैमरे के साथ उड़ाएगा सबके होश

ये भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सेबी को भी 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : TVS Motor ने फरवरी 2023 में बेचे 2,76,150 वाहन, पिछले साल के मुकाबले कितना रहा ग्रोथ?

Connect With Us: Twitter Facebook