Aaj Samaj (आज समाज), Fourth General Meeting Of Zilla Parishad Concluded, पानीपत : जिला परिषद की चौथी सामान्य बैठक जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में छ: सूत्रीय एजेंडे पर गंभीरतापूर्वक चर्चा हुई। बैठक में सभी 17 वार्डो के जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे। बैठक के समापन पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सदन हमारी पहचान है। हमें गरिमा में रहकर कार्य करना चाहिए। जिला परिषद की लिमिट की ग्रांट हैं। जरूरी नहीं की हर जिला परिषद के सदस्य का कार्य हो। हमें उन्हीं कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए जो ज्यादा जरूरी है।
- सदन हमारी पहचान: विवेक चौधरी
- सामान्य बैठक में छ: सूत्रीय एजेंडे पर हुई गंभीरतापूर्वक चर्चा
- परिषद सदस्य किन विभागों से जुड़े कार्य करवा सकते हैं के बारे में कराया अवगत
छ: सूत्रीय जनहित एजेंडे को लेकर परिषद सदस्यों ने विचार-विमर्श किया
बैठक में छ: सूत्रीय जनहित एजेंडे को लेकर परिषद सदस्यों ने विचार-विमर्श किया। बैठक में जिला परिषद सदस्य किन-किन विभागों से जुड़े कार्य करवा सकते हैं के बारे में भी सदस्यों को अवगत कराया गया। बैठक में इस छ: सूत्रीय एजेंडे में पिछली सामान्य बैठक की कार्यवाही पुष्टि, राज्य वित्त आयोग वित्त वर्ष 2022-23 के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों की नवीनतम प्रगति एवं प्रशासनिक स्वीकृति उपरान्त खर्च राशियों की अदायगी प्रगति बारे विचार-विमर्श किया गया।
कार्यात्मक जिम्मेदारी की शत प्रतिशत पालना करना सुनिश्चित करने बारे में भी विचार-विमर्श किया
जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि बैठक में 15वें वित्त आयोग की ग्रांटों में वित्त वर्ष 2021-22 में प्राप्त ग्रांटों की द्वितीय किश्त वित्त वर्ष 2022-23 में प्राप्त ग्रांटों की प्रथम किश्त के विरुद्ध कार्य स्वीकृत करने बारे तथा वित्त वर्ष 2023-24 की प्लान ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर प्रदर्शित राशि के विरुद्ध बनाने बारे विचार-विमर्श किया गया। बैठक में परियोजनाओं की सूची अनुसार पंचायती राज संस्थाओं की कार्यात्मक जिम्मेदारी की शत प्रतिशत पालना करना सुनिश्चित करने बारे में भी विचार-विमर्श किया गया।
आगामी प्लान में भागीदारी हेतु भी किया विचार-विमर्श
परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि बैठक में डीआरडीए के अधीन संचालित अन्य योजनाओं की प्रगति एवं वित्त वर्ष 2023-24 हेतु आगामी प्लान में भागीदारी हेतु भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी, एक्ससीएन पंचायती राज प्रदीप, जिला परिषद के उपाध्यक्ष आर्य सुरेश मलिक, ए ओ नरेश कुमार के अलावा जिला परिषद के सदस्य व विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।