Fourth Day Of NSS Camp In Arya School : अभिभावक और विद्यालय का समन्वय होना आवश्यक : जयपाल शर्मा 

0
179
Fourth Day Of NSS Camp In Arya School
Aaj Samaj (आज समाज),Fourth Day Of NSS Camp In Arya School, पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जयपाल शर्मा रहे। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य मनीष घनघस तथा एनएसएस कार्यक्रम दिनेश कुमार ने जयपाल शर्मा का पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि जयपाल शर्मा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावक एवं विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसके लिए अभिभावक और विद्यालय का समन्वय होना आवश्यक है। विद्यालय के द्वारा बच्चों की सफलता और उसके प्रगति के बारे में अभिभावक को समय.समय पर जानकारी मिलती रहे। प्राचार्य मनीष घनघस ने कहा कि बोर्ड परीक्षा देने वाले हर स्टूडेंट को एग्जाम स्ट्रेस जरूर होता है, उनके साथ ही उनके अभिभावक भी तनाव में रहते हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों और उनके माता.पिता के इसी तनाव को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्रालय ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। परीक्षा किसी के ज्ञान और अनुभव की जांच का एक माध्यम होती है। कुछ छात्र परीक्षाओं में अच्छे अंक पाने के लिए अनुचित तरीके अपनाते हैं। यह सच्ची प्रतिभा के प्रति अन्याय को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर प्रवीण वर्मा, हिमांशी, रेनू, पूनम, संदीप, सोनू वर्मा, संजय व विनोद मैहला मौजूद रहे।