- संगीत को साधना की तरह अपनाए जीवन में : वीना हुड्डा
Aaj Samaj (आज समाज),Fourth Day Of Children’s Festival,पानीपत : बाल महोत्सव के चौथे दिन कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के तौर पर बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त वीणा हुड्डा पहुंची। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने की।चौथे दिन सोलो डांस क्ले मॉडलिंग फैंसी ड्रेस कार्ड मेकिंग। मुकाबला कड़ा देखने को मिला।500 के करीब बच्चो ने भाग लिया। बच्चो को सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा भारतीय शास्त्रीय संगीत का विश्व में सर्वोच्च स्थान था। संगीत को हल्के में लेने से हमने अपनी विरासत को खो दिया ही इसलिए हमें अपनी खोई हुई विरासत पानी होगी। वीना हुड्डा ने कहा संगीत को साधना की तरह अपनाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने कहा कि बाल महोत्सव बच्चो में कुछ कर गुजरने कस जुनून भर रहा है। वो जुनून बच्चे मंच पर साबित कर रहे है और हमारे बच्चो की हर वर्ष परफॉर्मेंस बेहतरीन होती जा रही है।