स्टीव स्मिथ को आउट करने के लिए ओवर्टन इंग्लैंड की टीम में
मनचेस्टर। एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर बुधवार से खेला जाएगा। सीरीज में आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ने ही 1-1 मैच जीता है जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। अब मैनचेस्टर में दोनों टीमें बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगी। इस मैच में आॅस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में स्टीव स्मिथ भी खेलेंगे, जो पिछले टेस्ट में चोट के चलते बाहर बैठे थे। स्टीव स्मिथ के कंगारू टीम में लौटते ही मेजबान इंग्लैंड ने बेहद ही चौंकाने वाला फैसला लिया है। इंग्लैंड की टीम ने अपने आॅलराउंडर क्रिस वोक्स को बाहर कर एक ऐसे गेंदबाज को मैनचेस्टर टेस्ट में जगह दी है जो 17 महीने पहले टेस्ट मैच खेला था।
मंगलवार को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि क्रेग ओवर्टन मैनचेस्टर टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे, वो क्रिस वोक्स की जगह लेंगे। क्रेग ओवर्टन को उनके लंबे कद और एक्स्ट्रा बाउंस मिलने की वजह से इंग्लैंड की टीम में जगह मिली है। क्रेग ओवर्टन ने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं, उन्होंने साल 2017-18 में खेली गई एशेज सीरीज में डेब्यू किया था, जहां उन्होंने एडिलेड टेस्ट में स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया था।
इंग्लैंड के इस बदलाव से साफ है कि मेजबान टीम एक बार फिर स्टीव स्मिथ के खिलाफ शॉर्ट बॉल की रणनीति अपनाने वाली है। लॉर्ड्स टेस्ट में स्टीव स्मिथ जोफ्रा आर्चर की गेंद पर गर्दन में चोट खा बैठे थे, जिसके बाद वो लीड्स टेस्ट नहीं खेल पाए, अब मैनचेस्टर टेस्ट में भी इंग्लैंड उन्हें बाउंसर से रोकना चाहती है। यही वजह है कि क्रेग ओवर्टन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। हालांकि समरसेट का ये तेज गेंदबाज 17 महीनों से टेस्ट मैच नहीं खेला है। ओवर्टन ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, अब देखना ये है कि वापसी के बाद ओवर्टन कैसा प्रदर्शन करते हैं।
इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अपने बैटिंग आॅर्डर में भी बदलाव करने का ऐलान किया है। पिछले तीन टेस्ट मैचों में ओपनिंग करने वाले जेसन रॉय मैनचेस्टर में चौथे नंबर पर खेलेंगे। उनकी जगह जो डेनली ओपनिंग करेंगे। जेसन रॉय ने महज 9।50 की औसत से रन बनाए हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- रॉरी बर्न्स, जो डेनली, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस टलर, क्रेग ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच।
आॅस्ट्रेलिया के 12 खिलाड़ी: टिम पेन, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, पीटर सिडल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.