मनोज वर्मा,कैथल:
आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में चौथी वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में चौधरी देवी लाल युनिवर्सिटी व जीजेयू के पूर्व कुलपति डॉ. राधेश्याम ने शिरकत की। मुख्यातिथि ने विद्यालय के नवनिर्मित प्राईमरी ब्लॉक का शुभारंभ भी किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने विज्ञान कला को प्रदर्शित किया गया।
पूर्व कुलपति डॉ. राधेश्याम ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों ने जो अपनी रूचि से विज्ञान से संबंधित कौशल दिखाया है यह काबिले तारिफ है। इससे बौधिक व नैतिक विकास के साथ-साथ आत्म विश्वास भी बढ़ता है। हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसे पाने के लिए पूरजोर मेहनत करनी चाहिए। जिस लक्ष्य की ओर हम बढ़ रहे हैं यदि उसमें रूचि हो तो वह मुकाम काफी आसानी से पाया जा सकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को कहा कि वे पढ़-लिखकर कर आगे बढ़ें और अपने देश का नाम रोशन करें।
इस मौके पर कंवर ओमबीर सिंह, सपना सिंह, अंजलि राणा, अभिमन्य चौहान, डॉ यशराज सिंह, दर्पण सिंह सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें : गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतू हरियाणा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन स्माइल अभियान
यह भी पढ़ें : कौशल रोजगार निगम बंद करने तथा हाई भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा
यह भी पढ़ें : अकादमी के अनिल कुमार ने योग में जीता रजत पदक