Four youths died in road accident: सड़क हादसे में चार युवकों की मौत

0
382
शिमला। राजधानी शिमला के साथ लगते साधुपुल क्षेत्र में बीती रात एक कार हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। ये चारों युवक सोलन से आ रहे थे और वाया कंडाघाट-साधुपुल मार्ग से कनेची गांव स्थित नेचर कैंप जा रहे थे। यह क्षेत्र  शिमला के कसुम्पटी चौकी के तहत आता है। मिली सूचना के मुताबिक बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे साधुपुल के गेहा के पास कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे नाले में जा गिरी। पुलिस को शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों से इस हादसे का पता चला। इस हादसे में मारे गए युवकों की पहचान तेजिंद्र सिंह नेगी (28) भावानगर, किन्नौर, साहिल कंवर (28) निवासी धर्मपुर, अमन नेगी (32) आनंद विहार सपरून, सोलन और विप्लव ठाकुर पुत्र (33) फेस-टू सपरून, सोलन के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद एसपी शिमला मोहित चावला मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के मुताबिक हादसा पंचायत कोटी क्षेत्र के गेहा के पास हुआ। कोटी पंचायत के कुछ बच्चे सुबह पशुओं को पानी पिलाने बावड़ी ले जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने नाले में क्षतिग्रस्त कार को देखा। फिर स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और मौके पर पहुंचे। उस समय पाया कि चारों युवक मृत हालत में पड़े थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को नाले से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक चारों युवक दोस्त थे। उनके मुताबिक नेचर कैंप के मैनेजर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि युवक कैंप आ रहे थे। हादसे से पहले उनकी युवकों से बातचीत हुई थी। युवक रात को कैंप पर नहीं पहुंचे। उधर, डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा ने बताया कि हादसे में चार युवकों की मौत हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।