Punjab Crime News : आरडीएक्स सहित चार युवक गिरफ्तार

0
152
Punjab Crime News : आरडीएक्स सहित चार युवक गिरफ्तार
Punjab Crime News : आरडीएक्स सहित चार युवक गिरफ्तार

प्रदेश में बड़ी आतंकी वारदात को टाला, आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

Punjab Crime News (आज समाज), जालंधर : प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में आरडीएक्स और अन्य हथियारों का जखीरा बरामद किया है। यह बरामदगी जालंधर-कपूरथला हाईवे सुभानपुर में बरामद की है। इस केस में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

यह कामयाबी प्रदेश की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने हासिल की है। पुुलिस से मिली जानकारी के अुनसार जांच में सीआई को इतना पता चला है कि पकड़े गए आरोपियों की कोशिश पंजाब में विस्फोट कर दहशत फैलाने की थी। हालांकि उनका टारगेट क्या थाा इस बारे में अभी पुलिस एजेंसियां पता लगाने की कोशिाश में जुटी हुई हैं।

पाकिस्तान से आए हथियार व आरडीएक्स

पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार मामले में अभी तक यही स्पष्ट हो पाया है कि आरोपियों से पकड़े गए हथियार और आरडीएक्स को पाकिस्तान से आईएसआई ने ड्रोन के माध्यम से भेजा है। काउंटर इंटेलिजेंस को आशंका है कि सूबे में भारी मात्रा में आरडीएक्स पहुंच चुका है जिसमें से अभी कुछ ही हिस्सा बरामद हुआ है। इसी वजह से डीजीपी यादव खुद सड़क पर उतर आए हैं। सीआई की टीम माझा इलाके में आॅपरेशन चला रही है। कुछ और लोगों के गिरफ्तार होने की उम्मीद है।

होशियारपुर में ग्रेनेड के साथ दो भाई गिरफ्तार

काउंटर इंटेलिजेंस की एक टीम ने टांडा के बस्ती अंबरसरियां से कथित तौर पर दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने एक बैग बरामद किया है जिसमें ग्रेनेड और विस्फोटक पाउडर भरा था, जिसे उन्होंने मिट्टी के नीचे दबा कर रखा था। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि करने और विवरण सांझा करने से कतरा रही है। जालंधर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने शुक्रवार को दसूहा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार व्यक्ति सिंचाई विभाग के एक बांध पर कर्मचारी है।

पूछताछ के दौरान उससे मिली जानकारी के आधार पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे टांडा के बस्ती अंबरसरियां में छापेमारी की गई। जालंधर की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक घर पर छापेमारी कर दो भाइयों को हिरासत में लिया। उनसे प्राथमिक पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर एक बैग बरामद किया गया। बैग में से 2 ग्रेनेड और विस्फोटक पाउडर बरामद हुआ। उक्त बैग उन्होंने अपने घर के पास झाड़ियों में मिट्टी के नीचे दबा कर रखा था। काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने दोनों भाइयों को मौके पर ही विस्फोटकों सहित हिरासत में ले लिया और जालंधर ले गई।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब में धान सीजन में मिलेगी पर्याप्त बिजली : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : शिअद की कमान फिर बादल परिवार के हाथ