Mumbai Breaking News : गैस चढ़ने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत

0
98
Mumbai Breaking News : गैस चढ़ने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत
Mumbai Breaking News : गैस चढ़ने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत

निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी साफ करने उतरे थे सभी मजदूर

Mumbai Breaking News (आज समाज), मुंबई : एक बार फिर से टैंक में जाकर सफाई करने उतरे मजदूरों की गैस चढ़ने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में एक मजदूर बेहोश है। उसकी हालत गंभीर है और वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। मामला दक्षिण मुंबई का है। यहां पर एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी को साफ करने के लिए मजदूर उसमें उतरे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए अग्निशमन सेवा, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएएमसी) और पुलिस विभाग के कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं। जेजे पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि एक दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि जिन लोगों ने इन पांचों मजदूरों को काम पर रखा था, उनकी ओर से कोई चूक हुई थी या नहीं और क्या सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था।

चार को मृत घोषित किया गया, एक का इलाज जारी

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना नागपाड़ा इलाके में डिमटीमकर रोड पर स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में अपराह्न करीब 12.30 बजे हुई। पांच लोग टंकी की सफाई करने के लिए उसमें दाखिल हुए और बेहोश हो गए। उन्हें दमकल कर्मियों ने निकाला और जेजे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान हसीपाल शेख (19), राजा शेख (20), जियाउल्ला शेख (36) और इमांदु शेख (38) के रूप में की गई है, जबकि पांचवें व्यक्ति पुरहान शेख (31) का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें : Budget Session Live : आज से शुरू होगा बजट सत्र

ये भी पढ़ें : Canada New Prime Minister : मार्क कार्नी होंगे कनाडा के प्रधानमंत्री