• 2.50 लाख रुपए कीमत के चोरीशुदा सूट बरामद

 

Aaj Samaj (आज समाज),Four Women Arrested For Stealing in Panipat, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने कपड़े की दुकान में चोरी करने वाली चार महिलाओं को पुराना औद्योगिक क्षेत्र में गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी महिलाओं ने 25 दिसम्बर की रात जाटल रोड पर पीपल वाली गली में स्थित कपड़े की दुकान से करीब 2.50 लाख रुपए कीमत के कपड़े चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के कब्जे से चोरीशुदा 115 सूट 12 शॉल व 15 चुन्नी बरामद की।

 

गली में कूड़ा बीनने के दौरान दुकान की रेकी कर रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने पुलिस को बताया की उन्होंने दिन के समय बाजार में कूड़ा बीनने के दौरान कपड़े की दुकान की रेकी की और रात को शटर उठाकर दुकान में चोरी की। आरोपी चारों महिलाएं शनिवार को चोरीशुदा कपड़ें को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में थी। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि शनिवार को सीआईए टू पुलिस टीम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की पुराना औद्योगिक क्षेत्र में गोल चक्कर के पास संदिग्ध किस्म की चार महिलाएं सामान से भरा बोरा लेकर कही जाने की फिराक में खड़ी है। उनके पास बोरे में चोरी का सामान होने की संभावना हैं।

 

तुरंत मौके पर दबिश देकर चारों महिलाओं को काबू किया

पुलिस टीम ने महिला पुलिसकर्मी को टीम में शामिल कर तुरंत मौके पर दबिश देकर चारों महिलाओं को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान नीलम पत्नी शेंटी, रुकसाना पत्नी रवि, बीना पत्नी ओमी व नीलम उर्फ खजूरी पत्नी रिंकू निवासी झुग्गी मच्छली मार्केट इंद्रा कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने बोरे को खुलवा कर देखा तो काफी संख्या में सूट व शॉल मिले। गहनता से पूछताछ करने पर चारों महिलाओं ने उक्त सूट व शॉल 25 दिसम्बर की रात जाटल रोड पर पीपल वाली गली में कपड़े की दुकान से चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना मॉडल टाउन में हिमांशु पुत्र अशोक निवासी राजीव कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

 

चोरीशुदा उक्त सूटों को बेचने के लिए जा रही थी

पूछताछ में आरोपी चारों महिलाओं ने बताया की वह शनिवार को चोरीशुदा उक्त सूटों को बेचने के लिए जा रही थी, जो ऑटो के इंतजार में खड़ी थी। पुलिस ने चोरीशुदा 115 सूट 12 शॉल व 15 चुन्नी आरोपी महिलाओं के कब्जे से बरामद कर पूछताछ के चारों आरोपी महिलाओं को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

यह भी पढ़ें  : RPS Middle Department में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई

Connect With Us: Twitter Facebook