इशिका ठाकुर, Karnal News : करनाल में एंटी ऑटो थेफ़्ट की टीम को कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 4 आरोपियों के साथ 9 बाइक भी बरामद की है। 2 आरोपी एक ग्रुप के हैं और 2 आरोपी अलग अलग ग्रुप के हैं। ये आरोपी अलग अलग जगह से बाइक उठाते थे और चोरी करके फरार हो जाते हैं। 2 आरोपी अजय और सावन तरावड़ी के रहने वाले हैं और दोनों सगे भाई हैं।
ये भी पढ़ें : 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा : अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा
दोनों भाई नशे के आदी
इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइकें भी बरामद की है, दोनों को तरावड़ी के पास ही गिरफ्तार किया है। दोनों नशे के आदी है और पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। वहीं तीसरा आरोपी उमरी कुरुक्षेत्र का और चौथा आरोपी भी तरावड़ी का रहने वाला है। ये दोनों आरोपी अलग अलग गैंग के लिए काम करते थे, फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं। इनमें से एक को नीलोखेड़ी और एक को करनाल से गिरफ्तार किया है। इन पर भी पहले लूट और मारपीट के मामले दर्ज है और ये जेल भी जा चुके हैं। फिलहाल इन 4 आरोपियों के पास से 9 बाइक बरामद की गई है और इन्हें कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
ये भी पढ़ें : आज समाज की खबर का हुआ असर,लाडवा से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर
ये भी पढ़ें : शिवसेना का 56 वां स्थापना दिवस समागम 19 जून को लुधियाना में होगा आयोजित
ये भी पढ़ें : सरकार के बयान और नीति में अंतर: सांझा मोर्चा
Connect With Us: Twitter Facebook