Four times elected MLA from Chautala family: चौटाला परिवार से चार बार विधायक चुने गए

0
334

देवीलाल परिवार से  विधानसभा में चार विधायक चुने गए हैं। देवीलाल परिवार से चार लोगों ने अबकी विधानसभा चुनावों में जीत का स्वाद चखा । आपको बता दें कि  दुष्यंत चौटाला और उनकी मां नैना चौटाला को क्रमशः उचाना और बाढड़ा सीट से जेजेपी की टिकट पर विधायक चुना गया है। वहीं कई चुनाव हार चुके देवीलाल परिवार के ही  रणजीत सिहं को भी लंबे संघर्ष के बाद जीत हासिल हुई है। इनके अलावा इनेलो की जिम्मेदारी संभाल रह सीनियर लीडर अभय चौटाला ऐलनाबाद सीट से चुनावी रण में उतरे थे और उनको जीत दर्ज की। आपको बता दें दो विधायक जेजेपी बने हैं तो एक निर्दलीय व एक इनेलो से बने हैं । ऐसे में दो को छोड दें तो बाकी दो की राहें अलग अलग हैं।