नई दिल्ली। भारत मेंकोरोना वायरस महामारी के कारण लाखोंकी संख्या संक्रमित मरीज रोज सामनेआ रही हैतो वहीं दूसरी ओर इस महामारी केकारण देश में हजारों मौतेंरोज हो रही हैं। हालांकि एक समय में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या चार लाख से भी पार हो गई थी लेकिन अब यह संख्या कम तो हुई है लेकिन मौतोंकेआंकड़ेमेंकमी नहींआईहै। लगातार कोरोना वायरस के कारण हो रही मौतोंके कारण दहशत का माहौल है। बीते चौबीस घंटों में 2.57 लाख नए कोरोना केस सामने आए हैं जबकि 4194 लोगों की जान कोविड के कारण चली गई। भारत इस समय कोविड-19 की दूसरी लहर केप्रकोप में है। देश मेंजहां एक ओर नए मरीजोंकी संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े से दहशत का माहौल बना हुआ है। देश में बीते 24 घंटे में 2.57 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4194 की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मरीजों के आंकड़ेजारी किए बीते 24 घंटों में 2,57,299 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इन आंकड़ों के अनुसार मरीजों की संख्या बढ़कर 2,62,89,290 हो गई है। चौबीस घंटेमेंचार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई। जिसके बाद कोविड से मरने वालों की संख्य 2,95,525 हो गई है। गौरतलब है कि देश में बीते दस दिनों से हर दिन चार हजार से ज्यादा मौतें हो रहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में सक्रिय कोरोना के केस में कमी आई है। बीते 24 घंटे में 3,57,630 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए। अब तक 2,30,70,365 मरीज कोरोना सेस्वस्थ्य हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों संख्या अधिक है, जिससे सक्रिय मामलों में गिरावट आई है। फिलहाल, देश में 29,23,400 सक्रिय मामले हैं।