Four terrorists killed in Jammu and Kashmir, encounters at two places: जम्मू कश्मीर में चार आतंकी मारे गए, दो स्थानों पर हुई मुठभेड़

0
278

जम्मू कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों मेंसुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के चिनगाम इलाके मेंकुद आतंकियों के छिपे होनेकी सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी शुय की और शुक्रवार देर रात को इस इलाके को घेर लिया गया। जब सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे थे तभी अतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलिया बरसानी शुरू की। जिसके बाद सुरक्षाबलोंने भी पोजिशन ले ली और जवाबी कार्रवाईकी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकियों की पहचान जंगलपुरा दिवसार कुलगाम निवासी तारिक अहमद मीर और पाकिस्तानी नागरिक समीर भाई उर्फ उस्मान के तौर पर की गयी है। पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला उस्मान ‘ए’ श्रेणी का आतंकवादी है। अधिकारी के अनुसार, दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। मारे गए आतंकियों में फुराह मीरबाजार में पुलिस अधिकारी खुर्शीद अहमद की हत्या और अखरान मीरबाजार में सरपंच आरिफ अहमद पर हमला करने में शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से एक एम4 राइफल और एक पिस्तौल जब्त की गई हैं। वहीं दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के दादूरा इलाके में दूसरेअभियाान में दो और आतंकियों का सफाया सुरक्षाबलों ने किया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल बरामद की गई हैं।