Panipat Drowning Accident : पानीपत यमुना नदी में स्नान करने गए चार नाबालिग पानी के तेज बहाव में बह गए

0
172
Panipat Drowning Accident
Panipat Drowning Accident

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Drowning Accident,पानीपत : जिले के सनौली कस्बे से गुजर रही यमुना नदी में गुरुवार सुबह स्नान करते वक्त चार नाबालिग बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गए। पानी के तेज बहाव में चारों लापता हो गए। इसकी सूचना वहां खड़े अन्य लोगों ने तुरंत स्थानीय प्रशासन व कंट्रोल रूम नंबर पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मौके पर गोताखोरों की टीम को भी बुलाया गया है। संयुक्त रूप से टीम लापता लोगों की तलाश में जुट गई है। मौके पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच व पूछताछ में सामने आया कि सनौली से साथ लगते गांव जालपाड़ के रहने वाले 5 किशोर एक साथ स्नान कर रहे थे। जिनमें से एक यमुना किनारे ही था। जबकि चार पानी में काफी बीच तक चले गए थे। जिस कारण वहां गहराई का अनुमान नहीं लग पाया और वे डूब गए।

 

पानी में डूबे सभी नाबालिग है

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि पानी में डूबे सभी नाबालिग है। ये सभी पड़ोसी गांव जालपाड़ के रहने वाले हैं। जो सुबह मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे थे। इसके बाद बच्चों ने नहाने का मन बनाया। सभी बच्चों की उम्र 14 से 17 साल के बीच की है। इनमें से एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान 17 वर्षीय समीर के रूप में हुई है। लापता बच्चों की पहचान वादिल, शैफली निवासी गांव जालपाड़ और अमन(16) निवासी झांबा के रुप में हुई है। जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि गांव तामशाबाद में सभी बच्चे 3 दिन की जमात तालिम की शिक्षा लेने आए थे। आज आखिरी दिन था। इसके बाद ये सभी अपने घर चले जाते।

Connect With Us: Twitter Facebook