Firozpur Crime News : ड्रग मनी और हेरोइन सहित चार तस्कर काबू

0
128
ड्रग मनी और हेरोइन सहित चार तस्कर काबू
Firozpur Crime News

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी करके किया गिरफ्तार

Firozpur Crime News (आज समाज), फिरोजपुर। प्रदेश को अपराध और ड्रग फ्री करने के लिए पंजाब पुलिस का अभियान लगातार सफल हो रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद नशा तस्करों की धरपकड़ जारी है और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भी पुलिस द्वारा जब्त किए जा रहे हैं। ऐसी ही एक सफलता जिला फिरोजपुर पुलिस को उस समय हाथ लगी जब उसने गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया।

इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछले काफी समय से पुलिस को क्षेत्र में नशा तस्करी संबंधी सूचनाएं मिल रही थी। ऐसी ही एक सूचना उन्हें गत दिवस मिली की कुछ नशा तस्कर क्षेत्र में बड़ी मात्रा में नशा सप्लाई करने पहुंच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब उक्त लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से तीन लाख रुपये की ड्रग्स मनी और 432 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

ये हैं पकड़े गए आरोपी

आरोपियों की पहचान गुरसेवक सिंह साभी पुत्र जरनैल सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र खेम सिंह निवासी बाघिया थाना सिधवां बेट लुधियाना, बलविंदर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ढाणी मान सिंह वाली जोधा भैणी व विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र प्रीतम सिंह निवासी फत्तू वाला के रूप में हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि ये अपराधी कब से नशा तस्करी के अवैध धंधे में लगे हुए हैं और क्या इनके खिलाफ पहले भी कोई केस दर्ज है या नहीं।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हर राज्य के समक्ष मौजूद चुनौतियों का हल करे वित्त आयोग : वित्त मंत्री

ये भी पढ़ें : Chandigarh Hand Grenade Attack : पंजाब के लिए खतरे की घंटी तो नहीं चंडीगढ़ हैंड ग्रेनेड हमला !