Aaj Samaj (आज समाज),Farmers Protest,पानीपत : किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के मद्देनजर पानीपत पुलिस सतर्क है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के दिशा निर्देशानुसार किसी भी आपात स्थिति से निपटने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों की चार कंपनियां बनाकर पुलिस लाइन में तैनात किया गया है। प्रत्येक कंपनी में 104 जवानों को तैनात किया गया है। तैनात जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। टीम प्रतिदिन मॉक ड्रिल कर अभ्यास कर रही हैं। प्रत्येक कंपनी पर पर्यवेक्षण अधिकारी को इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर सिंह खर्ब व उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार की देखरेख में सोमवार को वज्रा, वाटर कैनन, आंसू गैस की टीम व चारों कंपनियों के पुलिस कर्मियों ने दंगा निरोधक उपकरणों से लैस होकर ड्रिल करवाई गई।
कानूनी व्यवस्था को बिगड़ने नही दिया जाएगा
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के मध्यनजर जिला पानीपत पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। पानीपत जिला से अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं है, जिसमें जिला का कोई संगठन इसमें भाग ले रहा हो। सभी थाना और चौकी इंचार्ज प्रभारी लगातार गावों में मौजिज लोगों के साथ समन्वय बनाकर पल पल की जानकारी हासिल कर रहें है। जिला पानीपत पुलिस का सूचना तंत्र एक्टिव मोड में है। जिले में किसी भी रूप में कानूनी व्यवस्था को बिगड़ने नही दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की इस तरह के किसी भी संगठन या व्यक्ति के शामिल होने की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित करें। आमजन के सहयोग से ही पुलिस बेहतर व्यवस्था कर सकती है।
पुलिस की सोशल मीडिया पर भी नजर
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने लोगों से अपील की है कि वे किसी प्रकार की भ्रामक बातों पर विश्वास न करें और किसी प्रकार की गलत जानकारी सोशल मीडिया पर न डालें। किसी भी प्रकार की अफवाह व भ्रांति फैलाने वाली, अराजकता फैलाने वाली, भड़काउ व उकसाने वाली पोस्ट शेयर व फॉरवर्ड किये जाते है तो इस तरह के भड़काऊ पोस्ट को जांच कर संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर पुलिस ने विशेष टीम बनाकर तैनात किया है। जो 24 घंटे सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है।
जिला पुलिस ने रूट प्लान बनाया, फिलहाल स्थिति सामान्य
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि जिला में फिलहाल यातायात सामान्य चल रहा है। इसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। जरूरत पड़ने पर वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए प्लान बना लिया है। किसी प्रकार की आवश्यक होने पर दिल्ली की और से आने वाले वाहनों को रोहतक व सनौली बाईपास पर डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार करनाल की तरफ से आने वाले वाहनों को पैप्सी पुल से डायवर्ट करने का प्लान बनाया गया है। आवश्यकता पड़ने हलदाना बोर्डर के नजदीक पानीपत और सोनीपत पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नाका लगाया जाएगा। पुलिस ने इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है।
- Kisan Andolan 11 February 2024: किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर, पंजाब के बॉर्डर सील, हरियाणा में कई जगह 144 लागू
- UP Congress News: आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित
- Amit Shah On CAA: लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा नागरिकता संशोधन कानून
Connect With Us: Twitter Facebook