संजीव कुमार, रोहतक:
1st Inter College Judo Championship : अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के जूडो के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। बुधवार को कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया और शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु ने विजेता खिलाडिय़ों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल (1st Inter College Judo Championship)
शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु ने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हुई प्रथम इंटर कॉलेज जूडो चैंपियनशिप में कॉलेज के चार खिलाडिय़ों आशीष ने 81 किलो भार वर्ग, देवेंद्र ने 60 किलो भार वर्ग, मनदीप ने 100 किलोभार वर्ग, सुमित ने 66 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। वहीं खिलाड़ी आकाश ने 73 किलोभार वर्ग में ब्रांज मेडल प्राप्त किया है।
ये लोग रहे मौजूद (1st Inter College Judo Championship)
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुखबीर सिंधु, डॉ. सुरेश मलिक, डॉ. कपूर सिंह, डॉ. मोनिका, डॉ. अशोक खासा, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. वरुण मलिक, डॉ. डॉ. नरेंद्र ढुल, डॉ. मनीष हुड्डा, नीतेश लठवाल, पंकज उपस्थित रहे।
Also Read : Anganwadi Worker Helper Coordination Committee की मानसरोवर पार्क में हुई मीटिंग