ट्राले की टक्कर से एएसआई और हेड कांस्टेबल सहित चार लोगों की मौत

0
292

विज ने की 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा
आज समाज डिजिटल, अंबाला सिटी:
अंबाला सिटी में जग्गी सिटी सेंटर के पास शनिवार अलसुबह हुए एक भयंकर हादसे में दो पुलिस कर्मचारियों सहित चार लोगों के मारे जाने की खबर आई है। बता दें कि यमुनानगर के गांव कुलपुर निवासी मनीष और प्रदीप सामान लेकर आ रहे थे कि उनके वाहन को दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। इस कारण उन्होंने डायल-112 की सुविधा लेकर पुलिस को बुलाया था। सूचना मिलने के बाद एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मी मौके पर आए। अंधेरा होने के चलते कांस्टेबल रोशनी कर मौका दिखा रहा था। एएसआई और हेड कांस्टेबल समेत उपरोक्त दोनों लोग सड़क पर खड़े थे कि इसी दौरान एक ट्राले ने टक्कर मार दी, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव जलबेहड़ा के एएसआई नसीब दास (52), लाडवा के गांव डूढी निवासी हेड कांस्टेबल बलविंदर (42), यमुनानगर के गांव कुलपुर निवासी प्रदीप (22) और मनीष के रूप में हुई। उधर हादसे की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अस्पताल में पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। विज ने मृतक पुलिस वालों के परिजनों को नौकरी व 50-50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।