प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
नगर निगम की ओर से हर वार्ड की हर कॉलोनी में पक्की गलियों, सड़कों व नालियों का निर्माण किया जा रहा है। करोड़ों रुपये के विकास कार्य टिवनसिटी में करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 20 की शिवपुरी बी, प्रहलादपुरी व अमरपुरी कॉलोनी में चार पक्की गलियों का निर्माण किया जाएगा। 45.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इन गलियों के निर्माण का उद्घाटन मंगलवार को मेयर मदन चौहान ने क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों संजीव शर्मा, जेपी नारंग व जगदीश बब्बर द्वारा नारियल फोड़कर करवाया। मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द गलियों के निर्माण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
बता दें कि अनियमित होने के कारण शिवपुरी बी, अमरपुरी व प्रहलादपुरी कॉलोनियों की गलियां लंबे समय से कच्ची व खस्ताहाल थी। जरा सी बारिश होने पर यहां कीचड़ हो जाता था। निकासी न होने से बारिश में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती थी। इससे लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। हाल ही में ये कॉलोनियां नियमित हुई। जिसके बाद निगम की ओर से इस कॉलोनी का विकास शुरू किया गया। जल्द ही कॉलोनियों की सभी गलियों को पक्की व पानी की निकासी के लिए नालियों व सीवरेज का निर्माण किया जाएगा। 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इन गलियों के निर्माण के साथ पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड नालियों भी बनाई जाएगी। मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर के विकास को लेकर नगर निगम गंभीर है। हमारी प्राथमिकता शहरवासियों को बेहतर सड़कें, स्ट्रीट लाइट सुविधा, बेहतर सफाई व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। नगर निगम द्वारा शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। जल्द ही अपना शहर स्मार्ट सिटी के रूप में उभर कर सामने आएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.