आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। पानीपत दमकल विभाग में चार और दमकल वाहन शामिल हुए। शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा पानीपत दमकल विभाग को विधायक प्रमोद विज के प्रयासों से पानीपत शहर को तीन दमकल वाहन और समालखा को एक दमकल वाहन कि सौगात मिली। बता दें कि विधायक विज द्वारा समय- समय पर इंडस्ट्रीज बाजार प्रधानों की मांग पर विधानसभा में मुख्यमंत्री के समक्ष पानीपत में आए दिन होने वाली आगजनी की समस्या से निपटने हेतु दमकल बेड़े हेतु अतिरिक्त वाहनों की मांग विधानसभा में उठाई गई थी जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुहर लगाते हुए पानीपत को चार दमकल वाहनों कि सौगात दी है।
पूर्व में भी मिल चुके हैं तीन दमकल वाहन
चार नए दमकल वाहनों हेतु यंग एंट्रेप्रेन्योर्स सोसाइटी और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने विधायक प्रमोद विज का आभार व्यक्त किया है एवं मुख्यमंत्री का इस सौगात के लिए धन्यवाद किया है। बता दे कि पूर्व में भी विधायक विज के द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पानीपत हेतु दमकल वाहनों की माँग की गयी थी, जिस माँग को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वीकार करते हुए पानीपत शहर विधानसभा को तीन बड़े दमकल वाहन एवं एक छोटे दमकल वाहन की सौगात दी थी ऐसे में अब 8 अतिरिक्त दमकल वाहन सेवा में हैं।
विधायक ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
कल पानीपत को चार दमकल वाहन मिलने पर शहर विधायक प्रमोद विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं। मैं जब भी पानीपत शहर की कोई जनसमस्या बताता हूँ तो मुख्यमंत्री उस पर तत्काल संज्ञान लेते हैं और समस्या का समाधान करते हैं| पानीपत को चार अतिरिक्त दमकल वाहनों की सौगात के लिए मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ।
ये भी पढ़ें : अभी गर्मी ढाएगी सितम, सोनीपत सबसे गर्म, येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें : मूसेवाला केस में दिल्ली पुलिस पहुंची नेपाल, शूटर की तलाश
ये भी पढ़ें : जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या