Punjab Breaking News : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत चार माह का गेहूं इकट्ठा मिलेगा

0
187
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत चार माह का गेहूं इकट्ठा मिलेगा
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत चार माह का गेहूं इकट्ठा मिलेगा

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़  : प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर में महाराजा रणजीत सिंह के बरसी के अवसर पर करवाए गए समागम में बोलते हुए प्रदेश के लोगों के लिए कई अहम घोषणाएं की। इस अवसर पर जहां मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों को प्रदेश को पहुंचाए आर्थिक नुकसान के लिए उनकी निंदा की वहीं उन्होंने प्रदेश के लोंगों को राहत पहुंचाते हुए कहा कि  राज्य सरकार अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत लोगों को चार महीनों का गेहूँ इकट्ठा देगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब पुलिस में जल्द ही 10,000 नये मुलाजिमों की भर्ती करेगी, जिसके लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार नौजवानों को अधिकार देकर उनके प्रवास को रोकने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। मुख्य मंत्री ने इस सीट से गुरमीत सिंह मीत हेयर को सांसद चुनने के लिए संगरूर संसदीय क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके द्वारा चुना गया सांसद इस क्षेत्र की आवाज को लोकसभा में मजबूती से उठाएगा।

उन्होंने कहा कि संगरूर क्षेत्र का बड़े पैमाने पर विकास होगा क्योंकि अब सांसद और राज्य सरकार क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए समन्वय के साथ मिलकर काम करेंगे।  भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार राज्य की प्रगति और यहां के लोगों की खुशहाली के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है और आने वाले दो वर्षों में राज्य में अभूतपूर्व विकास होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार नहरी पानी टेलों तक पहुँचा है और यह भूमिगत जल को बचाने में अहम भूमिका निभाएगा।। उन्होंने व्यंग्य कसते हुए कहा कि पंजाब के लोग ‘ख्वाज़ा पीर’ की पूजा करते हैं परन्तु कैप्टन और सुखबीर जैसे नेताओं को इस जल देवता के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उन्होंने कभी ज़मीनी स्तर पर कोई काम ही नहीं किया। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है जबकि पहले के शासकों ने कभी भी इस तरफ़ ध्यान देना ज़रूरी नहीं समझा।