आज समाज डिजिटल, उत्तर प्रदेश:
यूपी के श्रावस्ती जिले के थाना इकौना में नेशनल हाईवे 730 पर शुक्रवार रात हुए हादसे में पांच लोगों के मरने की खबर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 10 बजे यात्रियों से भरे वाहन का टायर सड़क पर बिखरी र्इंट पर चढ़ गया जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहा ट्रक सड़क पर गिरे लोगों को कुचलता हुआ निकल गया जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं रात्रि का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से भागने में कामयाब रहा। हादसे में चार पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य महिलाओं के घायल होने का समाचार है। हादसे में एक छोटा बच्चा सुरक्षित बच गया। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य और उप जिला अधिकारी इकौना आर पी चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान निजाम (लगभग 35 वर्ष), किताबुन निशा (70 वर्ष), रुबीना (लगभग 25 वर्ष), साफिया (लगभग 50 वर्ष), प्रवीन (लगभग 25 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं सायरा बानो और आसमा घायल हैं। वहीं, एक छोटा सा बच्चा व टेंपो चालक सुरक्षित बच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती में हुई इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी ने स्थानीय प्रशासन को घायलों एवं पीड़ितों का त्वरित उपचार कराने और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।