लूटपाट, स्नेचिंग करने वाला गिरोह चढ़ा बरनाला पुलिस के हत्थे

0
121
Four members of the snatching gang arrested
Four members of the snatching gang arrested
  • गिरफ्तार किए लुटेरों से बरामद किए 9 मोटरसाईकिल, एक स्कूटी, दो मोबाइल फोन, तीन कारतूस, लोहे के तेजधार हथियार।

अखिलेश बंसल, बरनाला:
जिला पुलिस ने लूटपाट, स्नेचिंग करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को काबू किया है। जिनके पास से 9 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, दो मोबाइल फोन, तीन जिंदा कारतूस, लोहे के कई तेजधार हथियार बरामद किए हैं। लुटेरों की पहचान सोनी सिंह उर्फ कालीया पुत्र गुरबचन सिंह, संजीव कुमार पुत्र सुनील कुमार, स्वर्णजीत सिंह उर्फ घुग्गी पुत्र विजय सिंह और विशाल कुमार उर्फ ठोलू पुत्र दीपक कुमार के तौर पर हुई है। गिरोह के सभी सदस्य बरनाला निवासी ही हैं। यह जानकारी जिला पुलिस मुखी संदीप मलिक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

सीआईए स्टाफ को मिली थी गुप्त सूचना

जिला पुलिस मुखी मलिक ने बताया है कि समाज को सुखद रखने के लिए पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ गुप्त सूचनाफ विभिन्न ऑपरेशन चल रहे हैं। जिसके चलते सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लुटेरा गिरोह इलाका में किसी पेट्रोल पंप या शराब के ठेके पर बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है। गिरोह के पास तीन मोटरसाइकिल हैं जो हथियारों से लैस हैं। इससे पहले भी यह लुटेरा गिरोह कई जगह घटनाओं को अंजाम दे चुका है और पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा तुरंत मामला दर्ज किया गया और सीआईए स्टाफ ने बरनाला-चंडीगढ़ और बरनाला-बठिंडा मार्ग के बीच में से गुजरती लिंक रोड (गर्चा रोड) पर नाकाबंदी की और चार को काबू कर लिया, मौके पर सोनी सिंह के पास से 3 मोटरसाइकिल, सकरीन टच्च दो मोबाइल फोन, तीन जिंदा कारतूस 7.65 केएफ, लोहे के तेजधार हथियार बरामद किए। उसके बाद शुरु की तफ्तीश के दौरान पुलिस ने स्वर्णजीत सिंह द्वारा गुप्त स्थान पर रखे चोरी के 3 मोटरसाइकिल और सोनी सिंह के कब्जा से 3 मोटरसाईकिल व एक स्कूटी भी बरामद की है। जिला पुलिस मुखी संदीप मलिक का कहना है कि गुप्त सूचना देने वाले ने साहिल उर्फ मोटू नामक युवक का नाम भी गिरोह में शामिल होना बताया था। जिसकी तलाश की जा रही है। अदालत से रिमांड लिया गया है, पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है। उनकी पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों को काबू करने के लिए पुलिस के प्रयास जारी रहेंगे। देखते ही काबू कर लिए जाएंगे।

सरगना लंबे समय से दे रहा था वारदातों को अंजाम-

गौरतलब है कि गिरोह का सरगना सोनी सिंह के खिलाफ बरनाला जिला के विभिन्न थानों में 8 मामले पहले से दर्ज हैं। सोनी सिंह लूटपाट की वारदातों को साल 2016 से अंजाम देता आ रहा था, आखिरी मामला 11 अगस्त 2022 को आर्म्स एक्ट के तहत सिटी बरनाला पुलिस ने दर्ज किया था। जबकि दूसरे लुटेरे विशाल कुमार के खिलाफ भी बरनाला जिला के विभिन्न थानों में कुल चार मामले पहले दर्ज हैं। पहला मामला 11 सितंबर 2018 को दर्ज हुआ था और आखिरी मामला 16 नवंबर 2021 को। तीसरे सदस्य संजीव कुमार के खिलाफ 8 मार्च 2021 को धारा 379, 411, 120-बी भादंसं के तहत सिटी थाना संगरूर में दर्ज हुआ था।

यह भी पढ़ें : बच्चों के लिए अब घर में ही बनाये पानी पूरी, एकदम आसान तरीके से

यह भी पढ़ें :आमजन की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है पुलिस : पुलिस महानिरीक्षक सतेन्द्र कुमार गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook