Moga Crime News : दर्दनाक हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत

0
143
दर्दनाक हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत
दर्दनाक हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत

Moga Crime News (आज समाज), मोगा : मोगा के कस्बा बाघापुराना में एक दर्दनाक हादसे में पति, पत्नी व उनके दो बेटों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे का कारण एक ओवरस्पीड ब्रेजा कार थी। जिसने इन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वहीं कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसके भी परखच्चे उड़ गए और वह सड़क किनारे खेत में करीब 20 फीट अंदर जाकर गिरी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को कार से शराब की बोतल भी मिली है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में थे।

मृतकों की पहचान गांव जेमेलवाला के रहने वाले धरमप्रीत सिंह (30), पत्नी कुलदीप कौर (28), बेटा अभिजोत सिंह (4), छोटा बेटा विशाल (दो माह) के तौर पर हुई है। कार चालक नजदीकी गांव का रहने वाला है। हादसे के बाद लोगों ने उसे मौके पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। एसएचओ थाना बाघापुराना जसविंदर सिंह ने बताया की कार चालक का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया गया। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।