प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
- पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज
साइबर ठगों ने सेक्टर 17 निवासी संजय कुमार से ऑनलाइन टिकट कैंसिल करवाने के नाम पर करीब चार लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार सेक्टर 17 निवासी संजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पेपर मिल में नौकरी करता है।
उसने वियतनाम जाना था। इसके लिए उसने ऑनलाइन टिकट बुक कराई थी। वापसी की टिकट 26 सितंबर के बजाय 28 सितंबर की बुक हो गई। जिसे चेंज करवाने के लिए उसने गूगल से माय ट्रिप डॉट कॉम पर विजिट कर कस्टमर केयर का नंबर लिया। वहां से मिले नंबर पर कॉल कर उसने टिकट कैंसिल करवाने के लिए कहा। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने बताया कि टिकट कैंसिल की रिक्वेस्ट पहले भी आई हुई है। खाते में पैसे नहीं जा रहे हैं। इसलिए कोई दूसरा खाता नंबर देना होगा।
धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज
उसने आरोपित पर विश्वास करके उसे अपना दूसरा खाता नंबर दे दिया। जब उसने खाते नंबर की पासबुक में एंट्री कराई तो उसे पता चला कि उसके अकाउंट से करीब चार लाख रुपये निकले हुए हैं। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें : पार्सल भेजने के नाम पर युवती से ठगे पांच लाख 96 हजार रुपये
ये भी पढ़ें : सिक्योरिटी के नाम पर आम लोगों को लूट रहे हैं बिजली अधिकारी : भगतराम
Connect With Us: Twitter Facebook