Four Killed in House Fire घर में आग लगने से चार की मौत

0
342
Four Killed in House Fire

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Four Killed in House Fire मंगलवार सुबह करीब चार बजे दिल्ली के पुराने सीमापुरी इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से चार लोगों की मौत होने का समाचार है। आग लगने की घटना काफी संदिग्ध मानी जा रही है। क्योंकि जहां आग लगी वह जगह इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि यह आग कैसे हुई। पुलिस ने बताया कि उसे सभी मृतकों के शव इमारत की तीसरी मंजिर पर बने कमरे में मिले हैं।

Four Killed in House Fire पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया

दिल्ली पुलिस ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 436, 304ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ओल्ड सीमापुरी के मकान नंबर जी-261 में मंगलवार तड़के चार बजे आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पा लिया गया है।

Four Killed in House Fire मृतकों की हुई पहचान

आग लगने से शास्त्री भवन में चपरासी के तौर पर काम करने वाले होरीलाल (59) पुत्र नाथीराम, एमसीडी में सफाईकर्मी के तौर पर काम करने वाली रीना (55) पत्नी होरीलाल, आशू (24) पुत्र होरीलाल और रोहिणी पुत्री होरीलाल (18) के रूप में हुई है।