खून से सडक़ें हुईं लाल, हादसों में गई चार की जान Four killed in Accidents

0
380
Road Accident in Sirsa
Road Accident in Sirsa

जसराणा-फरमाणा मार्ग पर कंबाइन की टक्कर से बाइक सवार सीआईएसएफ जवान की मौत Four killed in Accidents

बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के सामने साइकिल की टक्कर से श्रमिक की मौत Four killed in Accidents

सोनीपत:

Four killed in Accidents: हादसों के कारण सडक़ें खून से लाल हो गए। अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसों में चार लोगों की जान चली गई। बहादुरगढ़ रोड पर गांव नाहरा स्थित पानी की टंकी के पास आमने-सामने की टक्कर में दो कैंटर चालकों की मौत हो गई तो जसराणा-फरमाणा मार्ग पर कंबाइन की टक्कर से बाइक सवार सीआईएसएफ जवान की जान गई।

वहीं बड़ी के पास साइकिल की टक्कर से पैदल जा रहे श्रमिक की मौत हो गई। कुंडली, खरखौदा व गन्नौर पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैंटर चालक के खिलाफ अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज Four killed in Accidents

पहले मामले में झज्जर के गांव छारा के रहने वाले नीटू ने कुंडली थाना की बारोटा चौकी पुलिस को बताया कि उसके पिता नरेश कुमार (46) कैंटर चालक थे। वह बुधवार को कैंटर लेकर उसके ननिहाल गांव बारोटा आए हुए थे। उसके पिता बुधवार देर को बारोटा से छारा के लिए चले थे। जब वह नाहरा पानी की टंकी के पास पहुंचे तो सामने से अलग दिशा से आए अन्य कैंटर चालक ने उसके पिता के कैंटर को सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में उसके पिता के साथ ही दूसरे कैंटर के चालक की भी मौत हो गई। उसकी पहचान मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी जिला के गांव सिरसिया निवासी अजय यादव के रूप में हुई। वह रात को सैदपुर गांव की तरफ से कैंटर में लकड़ी लोड कर जा रहा था। मामले की सूचना के बाद बारोटा चौकी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने नीटू के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कंबाइन की टक्कर सीआईएसएफ जवान की मौत Four killed in Accidents

खरखौदा में जसराणा-फरमाणा मार्ग पर कंबाइन की टक्कर से बाइक सवार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान की मौत हो गई। गांव जसराणा निवासी सुभाष ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई बलजीत सीआईएसएफ में कार्यरत था।

वह फिलहाल छुट्टी पर आया हुआ था। बुधवार को वह अपने साथी राकेश के साथ जसराणा-फरमाणा मार्ग पर घूमने निकले थे, जब वह ड्रेन नंबर-आठ के पुल के पास पहुंचे तो उसका भाई बलजीत बाइक पर सवार होकर आया। वह फरमाणा जा रहा था।

सुखजिंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू Four killed in Accidents

वह कुछ दूर गया था कि सामने से आ रही कंबाइन चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने साथी के साथ भागकर अपने भाई को संभाला और पीजीआई, रोहतक लेकर पहुंचे।

जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं सुभाष की शिकायत पर कंबाइन चालक पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब के भाल माजरा निवासी सुखजिंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइकिल की टक्कर से श्रमिक की मौत

बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी में काम खत्म कर वापस घर लौट रहे श्रमिक को साइकिल ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। मूलरूप से यूपी के जिला मऊ के गांव रसूलपुर फिलहाल लल्हेड़ी निवासी पप्पू ने पुलिस को बताया कि वह और उसका भतीजा हरेंद्र पाल बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी में तीन साल से काम कर रहे है। दो दिन पहले दोनों काम खत्म कर वापस अपने कमरे में लौट रहे थे। इसी दौरान एक साइकिल सवार ने उसके भतीजे को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से उसका भतीजा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान अब उसने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Read Also : लोडिंग को लेकर सांपला अनाज मंडी में दो आढ़तियों के बीच हुआ विवाद,एक ने हवाई फॉयर कर फैलाई दहशत: Sampla Grain Market

Read Also : श्री ओमसाईंराम स्कूल में मनाया गया वैशाखी पर्व: Shri Omsai Ram School

Connect With Us : Twitter Facebook