आज समाज डिजिटल, चंबा:
चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की पुर्थी पंचायत के थांदल गांव में भीषण अग्निकांड हो गया। इसमें 4 मकान जलकर राख हो गए। 10 भेड़-बकरियां भी जिंदा जल गई। आग एक मकान से शुरू हुई। देखते ही देखते आग ने आसपास के तीन अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

सिग्नल डाउन, सर्विस भी डाउन

इस अग्निकांड में लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान है। देर रात हुए अग्निकांड में मकान से उठती आग की लपटों को देख गांव में चीख पुकार मच गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी की बाल्टियों, बर्तनों और मिट्टी से आग बुझाने के प्रयास किए।

सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह पांगी प्रशासन की ओर से तहसीलदार और पटवारी को मौके पर भेजा गया है। पुर्थी में सिग्नल न होने के कारण टीम से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उपमंडल अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें : साइबर क्राइम: दो को लगाई 70 हजार की चपत
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव