Punjab News (आज समाज), बटाला : प्रदेश में जारी गर्मी से राहत पाना का प्रयास युवकों को भारी पड़ गया। दरअसल नहर में नहाने उतरे चार दोस्तों में से तीन पानी के तेज बहाव में बह गए जबकि एक बच गया। हादसा शुक्रवार रात करीब आठ बजे का है। जब गर्मी से राहत पाने के लिए चार दोस्तों ने कस्बा अलीवाल की नहर में छलांग लगाई। रात का समय होने के चलते अंधेरा था जिससे वे पानी के बहाव का अंदाजा नहीं लगा सके और बह गए। पुलिस व गोताखोर टीमें तीनों युवकों को खोजने की कोशिश कर रहीं थी।
गांव भरथवाल के रहने वाले हैं सभी
जानकारी के अनुसार गांव भरथवाल का रहने वाला रणबीर सिंह, मखन सिंह, करतार सिंह और सुरजोत सिंह निवासी माधो अलीवाल की नहर में नहाने के लिए गए थे। नहर में पानी का बहाव बुहत तेज था। अचानक से रणबीर सिंह डूबने लगा तो उसके अन्य साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की मगर पानी के तेज बहाव के चलते रणबीर सिंह, मखन सिंह और करतार सिंह पानी में डूब गए जबकि सुरजोत सिंह को राहीगरों ने बड़ी मुश्किल से बचा लिया।
प्रशासन कर चुका है लोगों से अपील
ज्ञात रहे कि सरकार और जिला प्रशासन लोगों से बार-बार यह अपील करता रहा है कि बरसात के मौसम में नदियों, नहरों व बरसाती नालों के पास जाने व नहाने से परहेज करें। प्रदेश की अधिकांश नहरों में पानी का बहाव तेज रहता है जिससे जन हानि होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। वहीं जिला स्तर पर टीमें समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित करतीं है लेकिन लोग फिर भी लापरवाही से अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं।