हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: जिले के गांव से उत्तराखंड के हरिद्वार घूमने गए 5 दोस्तों की कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि 5वां गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वालों में दो चचेरे भाई भी शामिल हैं। हादसा सड़क किनारे खड़े सीमेंट के कारण हुआ। हादसा हरिद्वार के पास हाईवे पर देर रात हुआ है।
प्राप्त जानकारी अनुसार रेवाड़ी के गांव लीसाना के रहने वाले पांच युवक जिनमें 27 वर्षीय केहर, 38 वर्षीय प्रकाश, 25 वर्षीय आदित्य, 27 वर्षीय मनीष व 37 वर्षीय महिपाल शामिल है। 31 दिसंबर को पांचों युवक नए साल पर हरिद्वार गए थे। हरिद्वार के पास हाईवे पर देर एक सीमेंट से लोड ट्रक खड़ा था। कार की गति अधिक होने के कारण अनियंत्रित कार सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी। जिस कारण केहर, आदित्य मनीष व प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। महिपाल अस्पताल में मौत और जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है।
मरने वालों में दो चचेरे भाई
परिजनों के मुताबिक, मृतक केहर सिंह शादीशुदा है और सरकारी नौकरी करता था। उसका एक लड़का भी है। वहीं मृतक मनीष लिसाना कॉलेज में ही कर्मचारी था। मनीष और केहर सिंह दोनों चचेरे भाई थे। तीसरा प्रकाश टैक्सी ड्राइवर है और इसके भी दो बच्चे हैं। जबकि चौथा आदित्य मजदूरी का काम करता था और उसकी एक बहन भी है। जबकि पांचवा युवक घायल महिपाल टैक्सी ड्राइवर है और इसके दो बच्चे हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 4 जनवरी से बदलेगा मौसम, बारिश के आसार