Four devotees of the same family returned from Nanded Saheb Karona positive: नांदेड साहेब से लौटे एक ही परिवार के चार श्रद्धालू कारोना पाजीटिव

0
304

अंबाला सिटी। कोरोना वायरस रूक रूक ही सही पर लोगों को अपना शिकार बना कर बीमार कर रहा है। बुधवार को इस वायरस ने नांदेड साहब से वापस आए श्रद्धालुओं में से चार को अपनी चपेट में लिया। गनीमत रही कि तीर्थ यात्रियों को पहले ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटाइन किया हुआ था। कोरोना की पुष्टि होते ही मेडिकल टीम क्वारंटाइन स्थल पहुंची और चारों को अस्पताल ले जा कर आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं कैंट में बने कंटेनमेंट जोन में घर घर सर्वे और मेडिकल जांच की जा रही है।
कोरोना ने तीर्थ यात्रियों को लिया चपेट में
नांदेड साहब से तीर्थ यात्रियों का जत्था अंबाला पहुंचा था। उस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे जत्थे की मेडिकल जांच कराई थी सैंपल टेस्ट किए गए थे। वह तमाम रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी, इसके बाद अंबाला से बाहर के यात्रियों को वहां के जिलों में भेज दिया गया था। इधर जो अंबाला में 11 तीर्थ यात्री थे, उनको सिटी कंबोज धर्मशाला में क्वारंटाइन कर लिया गया था। इन 11 की सोमवार को दूसरा सैपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट बुधवार को आई और इमसें चार लोग पाजीटिव मिले।
एक परिवार के है कोरोना पाजीटिव
जो लोग कोरोना से पाजीटिव मिले हैं वह एक ही परिवार के हैं। यह परिवार नारायणगढ़ के अकबरपुर गांव का रहने वाला है। इसमें बुर्जुग (75) के और इनकी पत्नी (70), इनका बेटा (करीब 35) और बेटे की बेटी 9 साल की है। इन चोरों को अस्पताल ले जाकर टीम ने आइसोलेट कर दिया गया है।
अंबाला में कुल केस की संख्या हुई 41
अंबाला में कुल कोरोना केस की संख्या अब बढ़ कर 41 हो गई है। इसमें से 11 मरीज ठीक हो चुके हैं और दो मरीजों की मौत चंडीगढ़ में उपचार के दौरान हो चुकी है। अब तक सबसे ज्यादा केस सोमवार को सामने आए जब एक साथ विभाग को 23 मरीज मिले थे। उधर कैंट में कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने वाले लोगो के सैंपल लिए गए थे। जिसमें 121 सैंपल की रिपोर्ट का विभाग का इंतजार है।
डब्लूएचओ की टीम ने किया निरीक्षण
सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिह ने बताया कि बुधवार को जिला में डब्ल्यूएचओ की टीम ने जिला के कोविड अस्पताल की चैकिंग करके उनकी तैयारियों की जांच समीक्षा की। उन्होंने बताया कि नादेड़ साहिब से आए 11 श्रद्धालूओं में से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत उनको भी कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है तथा बाकी के 7 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।
कुल 328 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है
कोरोना वायरस से सम्बन्धित जिला में कुल 3135 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से 2769 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 328 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। जिले के सभी कंटनेमैंट जोन में आज विभिन्न टीमों ने सर्वे किया तथा 34000 लोगों को स्क्रीन किया तथा 127 लोगों के सैम्पल लिए। इनमें से 50 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं।
आरोग्य सेतू ऐप पर आज तक कुल 5230 व्यक्तियों ने आईएलआई के साथ खुद को रजिस्ट्रड करवाया था, जिनमें से सभी व्यक्तियों के साथ विभाग ने सम्पर्क कर लिया है एवं इनमें से 139 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी पॉजिटिव मरीजों के मोबाईल एवं कंटनेमैंट जोन एवं दूसरी जगहों पर लोगों को अरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया।
जिला में 48 विभिन्न मोबाईल टीमों ने (जिसमें हर टीम में एक डॉक्टर होता हैं) जिले के अलग-अलग स्थानों में जाकर आज 5049 मरीजों का चैकअप किया तथा 20 मरीजों को कोविड लाईक सिप्टम मिले जिनमें से 9 व्यक्तियों के कोरोना टैस्ट हेतू सैम्पल भी लिये गये हैं। पीजीआई चंडीगढ़ में गांव ठरवा के उपचाराधीन मरीज की हाल स्थिर है।

-चार नए केस सामने आए हैं। यह लोग पहले से ही क्वारंटाइन थे। रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।

डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला